News

तलाशी के दौरान व्यक्ति के घर से देसी शराब की 46 बोतलें बरामद…

Ashokatime’s…10 November

animal image

घुमारवी थाना पुलिस प्रभारी रजनीश ठाकुर के नेतृत्व में गश्त के दौरान एक व्यक्ति से देसी शराब की 46 बोतलें बरामद की गई।

व्यक्ति की पहचान शेर सिंह 62 वर्षीय पुत्र शिवराम निवासी रंगलोह डाकघर भुल्सवाए घुमारवीं जिला बिलासपुर के रूप में हुई है।

बता दें कि व्यक्ति भुल्सवाए पंचायत के रंगलोह गांव के पास पुलिस को देखकर घबरा गया वहीं पुलिस ने शक के आधार पर व्यक्ति के घर में तलाशी ली तो संतरा की 46 बोतले बरामद की गई।

animal image

डीएसपी अनिल ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि भुल्सवाए पंचायत के गांव रंगलोह गांव में एक व्यक्ति से देसी शराब संतरा मार्केट 46 बोतलें बरामद की गई है ।मामला दर्ज कर आगामी छानबीन की जा रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *