एकेएम स्कूल शिक्षक कौशल वर्कशॉप के आयोजन वृजेश अत्रि किए अनुभव सांझे…
नए शिक्षण तरीकों को अपनाने की दी सलाह…

Ashoka time’s…7 November
बीते सोमवार को ददाहू एकेएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शिक्षण शिक्षक कौशल पर वर्कशॉप का आयोजन करवाया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि श्री बृजेश शास्त्री को सादर आमंत्रित किया गया।
जिसका उद्देश्य स्कूल में शिक्षण अधिगम को स्कूल में प्रभावशाली बनाना था प्रिंसिपल सुरेंद्र कुमार व समस्त स्कूल स्टाफ ने मुख्य अतिथि श्री वृजेश अत्रि(बीआरसी सेकेंडरी इंस्टिट्यूट प्रभारी) का हार्दिक अभिनंदन किया।

वही,श्री बृजेश अत्रि ने अध्यापकों को प्रोत्साहित करते हुए अपने अनुभव सांझे किए और अनेक नए शिक्षण तरीकों को अपनाने की सलाह दी।
प्रिंसिपल सुरेंद्र कुमार ने मुख्य मेहमान का स्कूल स्टाफ को ज्ञानवर्धक बातों से अवगत करवाने के लिए धन्यवाद किया।