News

एकादशी के अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने रेणुका जी पवित्र झील में लगाई आस्था की डुबकी…

Ashoka time’s…4 November Shobha

animal image

अंतरराष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेले के दूसरे दिन देवउठनी एकादशी के अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने पवित्र झील में आस्था की डुबकी लगाई। श्री रेणुका जी मेले के अवसर भी पवित्र झील में स्नान का विशेष महत्व है।

आज प्रातः काल सर्वप्रथम साधु-संतों ने पवित्र श्री रेणुका जी झील में स्नान किया। स्नान के पश्चात लोगों ने पवित्र रेणुका जी झील की परिक्रमा की इसके पश्चात मंदिरों में पूजा-अर्चना कर शीश नवाया। एकादशी के मौके पर रेणुका जी झील में स्नान करने के लिए प्रदेश भर के लोगों सहित पड़ोसी राज्यों हरियाणा, पंजाब व उत्तराखंड आदि राज्यों से भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं । स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए स्नान घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

श्री रेणुका जी मेले में आने वाले लोगों का भरपूर मनोरंजन हो, इसके लिए मेले मैं विभिन्न प्रकार की सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन करवाया जा रहा है । साथ ही खेल प्रतियोगिताएं महिलाओं व पुरुष के अलग-अलग दंगल भी करवाए जा रहे हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *