Ashokatime’s…30 October
जिला पच्छाद उपमंडल की चमेंजी पंचायत में 10 दिन हुए पहले हत्याकांड का पर्दाफाश हो गया है। मडर मिस्ट्री सुलझाने में सिरमौर पुलिस अधिकारियों ने कामयाबी हासिल की।
बता दें कि हत्या की वजह आपसी रंजिश बताई जा रहे थे जो हत्या को अंजाम दिए जाने के बाद वहीं लगातार अपने ही गांव में था। इस ग्रामीण क्षेत्र में नेटवर्क के बड़ी कमी होने के कारण कॉल डिटेल और लोकेशन के माध्यम से हत्यारे तक पहुंच पाना बड़ा ही मुश्किल हो चुका था।
वहीं पुलिस के द्वारा जांच को और अधिक सरल बनाने के लिए इनाम की राशि की घोषणा भी की गई थी।
बता दें कि शनिवार को साउथ रेंज के आईजी पीडी प्रसाद ने भी घटनास्थल का दौरा कर हादसे की सभी जानकारियां ली थी वहीं शनिवार देर रात को पुलिस टीम ने गांव के एक व्यक्ति को डबल मर्डर के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गांव के व्यक्ति ने मां बेटे का कत्ल क्यों किया इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है।
रविवार को पुलिस थाना सराहां में आरोपी से पूछताछ की जा रही थी कि आखिरकार उसने मां बेटे की हत्या क्यों की या कोई पुरानी रंजिश थी या कुछ और कारण था।
उधर साउथ रेंज के आईजी पीडी प्रसाद ने चमेंजी डबल मर्डर केस में एक व्यक्ति की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।