
Ashoka time’s…2 September 25
जिला सिरमौर में लगातार हो रही भारी बारिश और मौसम विभाग द्वारा जारी ऑरेंज अलर्ट के मद्देनज़र प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है।
जिला दण्डाधिकारी प्रियंका वर्मा (IAS) ने आदेश जारी करते हुए कहा कि 3 सितम्बर 2025 को जिले के सभी सरकारी एवं निजी शैक्षणिक संस्थान और आंगनवाड़ी केंद्र बंद रहेंगे।
आदेश में स्पष्ट किया गया है कि शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों को भी अवकाश रहेगा। हालांकि, छात्रों की पढ़ाई प्रभावित न हो, इसके लिए सभी संस्थानों को ऑनलाइन कक्षाओं का आयोजन करने के निर्देश दिए गए हैं।
भारी बारिश के चलते पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन, सड़क अवरोधन, पेड़ गिरने और जनसुरक्षा को खतरा बढ़ने की आशंका बनी हुई है। ऐसे में जिला प्रशासन ने नागरिकों से भी सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है।