
Ashoka Times…29 august 2025
पांवटा साहिब के टोका नगला क्षेत्र में गाय को बचाते हुए एक व्यक्ति की जान चली गई । बताया जा रहा है कि यह व्यक्ति पानी में बह रही गाय को बचाने के लिए उतरा और खुद ही तेज पानी के चपेट में आ गया।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार टोका नगला क्षेत्र में भारी बारिश के चलते आए पानी की चपेट में बलवंत सिंह पुत्र ओमप्रकाश निवासी टोका नगला के डूबने के समाचार सामने आए हैं। बताया जा रहा है कि भारी बरसात के कारण खड्ड में काफी पानी था इस दौरान एक गए उस पानी मे फंसी हुई थी। उस गाय को बचाने के लिए बलवंत पानी में उतरा और खुद ही तेज बहाव का शिकार हो गया। हालांकि इस पूरे मामले की जांच पुलिस कर रही है।
मौके पर एसडीएम गुंजित चीमा पहुंचे हैं उन्होंने सभी को आगाह किया है कि भारी बरसात के कारण नदी नालों और खड्डों के पास न जाए यह काफी खतरनाक हो सकता है पुलिस प्रशासन लगातार आमजन को इस बात से अवगत करवा रही है। वहीं उन्होंने डूबने वाले शख्स के परिवार से संवेदनाए व्यक्त करते हुए कहा प्रशासन परिवार के साथ जो भी मदद संभव होगी की जाएगी।