25.6 C
New York
Sunday, August 17, 2025

Buy now

रक्तदान जीवनदान 25 अगस्त को करें रक्तदान भागीदार बने किसी का जीवन बचाने में….

animal image

Ashoka Times…16 august 2025

animal image

कहा जाता है कि विज्ञान अपार सफलताएं प्राप्त कर चुका है लेकिन आज तक रक्त का एक कण नहीं बना पाया, इसीलिए रक्तदान को जीवनदान कहा जाता है अगर समय पर किसी को रक्त मिल जाए तो 90 फ़ीसदी लोगों की जान बच जाती है।

श्री सिद्धि विनायक हॉस्पिटल शमशेरपुर में ऐसी ही एक पहल की जा रही है। IMA Blood Bank, Dehradun एवं श्री सिद्धिविनायक अस्पताल, शमशेरपुर, पांवटा साहिब के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 25 अगस्त 2025 (सोमवार) को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

AQUA

इस शिविर का मुख्य उद्देश्य समाज में ज़रूरतमंद मरीजों की सहायता हेतु सुरक्षित रक्त का संग्रहण करना तथा लोगों को रक्तदान के महत्व के प्रति जागरूक करना है। रक्तदान एक ऐसा पुनीत कार्य है, जिससे न केवल किसी का जीवन बचाया जा सकता है बल्कि यह दाता के स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी सिद्ध होता है।

अस्पताल प्रबंधन एवं IMA Blood Bank प्रतिनिधियों ने आमजन से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में इस शिविर में भाग लेकर मानवता की सेवा में योगदान दें।

बता दें कि रक्तदान करने के कई लाभ होते हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि जिनका रक्त गाढ़ा होता है उनको भी लाभ प्राप्त होता है। इसके अलावा जो नया रक्त शरीर में बनता है वह अधिक स्वास्थ्यवर्धक होता है और आपको अधिक स्वस्थ रखने में बड़ी भूमिका अदा करता है।

📞 **संपर्क करें:** 8894116770, 01704-356652

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles