Ashoka Times…22 July 2025
पांवटा साहिब का टोका गुलाबगढ़ का रास्ता भारी बारिश के चलते बह गया जिसके कारण छोटे छोटे स्कूली बच्चों को गोद में उठा कर ग्रामीणों ने पानी से भरा नाला पार करवाया।
बता दें कि टोका गुलाबगढ़ की ये समस्या दशकों से चली आ रही है। हर वर्ष बारिशों में न केवल खेत बह जाते हैं बल्कि सड़क का एक बड़ा हिस्सा भी बह जाता है। लेकिन कभी भी यहां पर स्थाई और मजबूत समाधान नहीं किया गया। जबकि टोका गुलाबगढ़ से कई मजबूत नेता विधायकों के करीबी रहे हैं। कुल मिलाकर हर वर्ष बारिशों में टोका टोका गुलाबगढ़ रास्ते का यही हाल होता है दशकों से कोई सुधार नहीं है।