विकास नगर के त्युनी थाना में हो रही पूछताछ…
Ashoka Times….11 july 2025
हिमाचल प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्र उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में 125 किलो विस्फोटक सामग्री पुलिस ने बरामद की है साथ ही तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है और तीनों आरोपी हिमाचल प्रदेश के बताए जा रहे हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तीन संदिग्ध लोगों के पास से पांच पेटियों में रखा हुआ 125 किलोग्राम डायनामाइट बरामद हुआ है। पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है अभियुक्त इस विस्फोटक को बिना किसी अनुमति के लेकर जा रहे थे। जिससे यह साफ होता है कि इनका इरादा संदिग्ध था, फिलहाल तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। वही यह भी पता लगाया जा रहा है कि आखिर इतनी भारी तादाद में विस्फोटक कहां से लाया गया और कहां ले जाया जा रहा था।
गिरफ्तार आरोपित हिमाचल प्रदेश से ….
बता दें कि इस विस्फोटक के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और तीनों ही आरोपी हिमाचल प्रदेश के बताए जा रहे हैं। जिसमें रिंकू पुत्र पानू राम ग्राम बलंग थाना ठियोग शिमला हिमाचल प्रदेश उम्र 37 वर्ष, रोहित पुत्र बिशन सिंह ग्राम रोणाहाट थाना सिलाई सिरमौर हिमाचल प्रदेश उम्र 19 वर्ष, सुनील पुत्र केवल राम ग्राम सैडोली थाना कोटखाई शिमला हिमाचल प्रदेश उम्र 38 वर्ष है।
बता दे कि उत्तराखंड हिमाचल प्रदेश की सीमा के साथ लगता है और देहरादून की सीमा से मैच 45 किलोमीटर की दूरी पर है। पुलिस ने इस कामयाबी को सुरक्षा के लिहाज से बेहद अहम बताया है. समय रहते यह विस्फोटक जब्त नहीं होता, तो किसी बड़ी घटना का खतरा हो सकता था. इस सफलता के बाद पुलिस ने आरोपियों से विस्तृत पूछताछ शुरु कर दी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि विस्फोटक सामग्री कहां से लाई गई थी और इसका क्या मकसद था.
125 किलोग्राम डायनामाइट से कितना नुकसान हो सकता है….?
125 किलोग्राम डायनामाइट का विस्फोट बहुत भयावह हो सकता है, क्योंकि डायनामाइट एक शक्तिशाली विस्फोटक है जिसमें नाइट्रोग्लिसरीन होता है. इसका मतलब है कि 125 किलो डायनामाइट लगभग 156 किलो TNT के बराबर ऊर्जा पैदा कर सकता है. विशेषज्ञों की माने तो अगर भीड़भाड़ इलाके या भीड़भाड़ वाली इमारत के नजदीक इस विस्फोटक को लगाया जाए तो आप सोच भी नहीं सकते की कितनी जान माल का नुकसान हो सकता है। साथ ही इससे उड़ने वाले मलबे और शॉकवेव से गंभीर चोट या कितनी मौतें हो सकती है.