मिनि सचिवालय में 3 साल से बंद पड़ा है आधार सेंटर…
Ashoka time’s…7 july 25
संगड़ाह। उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में मौजूद डाकघर में हाल ही में आधार सेंटर शुरू होने से क्षेत्रवासियों ने राहत की सांस ली। पिछले करीब 3 साल मिनि सचिवालय में मौजूद आधार सेवा केंद्र बंद होने के चलते क्षेत्रवासियों को आधार अपडेट करने अथवा बनवाने के लिए करीब 60 किलोमीटर दूर जिला मुख्यालय नाहन जाना पड़ रहा था।
क्षेत्रवासियों ने यहां आधार सेवा केंद्र शुरू करने के लिए डाक विभाग का धन्यवाद किया। उपडाकघर के संबंधित कर्मचारी ने बताया कि, किसी भी कार्य दिवस के दौरान आधार बनाए अथवा अपडेट किए जा सकते हैं।