दही पनीर और अन्य खाद्य सामग्री निकली सब स्टैंडर्ड…अदालत ने लगाया 2 लाख 10 हजार रुपए का जुर्माना….
Ashoka Times….7 July 2025
सीजेएम नाहन और अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी की अदालत में तीन व्यवसाइयों पर 2 लाख 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। दरअसल खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम विभाग द्वारा सैंपल जांच के लिए भेजे थे। खाद्य सामग्री सब स्टैंडर्ड पाई गई थी।
बता दें की जिला खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा करीब 3 वर्ष पहले धौला कुआं और नाहन से दो दुकानों से सूजी और ब्रेड क्रम की सैंपल भरे थे, इनमें कीड़े पाए गए थे प्रयोगशाला की रिपोर्ट में है खाद्य पदार्थ असुरक्षित माने गए विभाग ने नाहन अदालत में केस दर्ज करवाए थे। अदालत में हाल ही में व्यवसाइयों को ₹50,000 और ₹60,000 जुर्माने का फैसला सुनाया है। व्यवसाइयों की ओर से माफी नामा के बाद अदालत समाप्ति तक दोनों को एक दिन की सजा भी दी गई।
वहीं अतिरिक्त जिला अदालत में एक अन्य व्यापारी को सब स्टैंडर्ड सामान बेचने पर एक लाख जुर्माने का फैसला सुनाया है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी और उनकी टीम ने एक होटल से दही और पनीर के सैंपल लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे थे रिपोर्ट में दही पनीर सब स्टैंडर्ड पाए गए इसके बाद विभाग अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अदालत में पेश किया गया था
जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रियंका कश्यप ने बताया की धौला कुआं और नाहन से सूजी और ब्रेड के सैंपल भरे थे। वहीं नाहन के एक होटल से भी सैंपल भरे गए थे विभाग की ओर से जिला अदालतों में केस दर्ज करवाए गए उन्होंने बताया कि लोगों की सुरक्षा के लिए चेक किए जा रहे हैं। लोगों की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है जिसे निभाया जा रहा है।