31.8 C
New York
Sunday, July 6, 2025

Buy now

डिजिटल अरेस्ट कर सेवानिवृत्त अधिकारी से ठगे 38 लाख रुपये….

Ashoka Times…6 July 2025

हिमाचल प्रदेश में एक सेवानिवृत अधिकारी को सीबीआई के नाम पर 38 लाख रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। उन्हें डराकर ऐसे जाल में फंसाया कि उन्होंने अपनी जिंदगीभर की पूंजी गंवा दी।

ठगी का आभास होने पर उन्होंने मामले की शिकायत साइबर क्राइम के हेल्पलाइन नंबर 1930 पर की। पुलिस ने मामले की शिकायत मिलते ही इसकी जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक प्रदेश के एक सरकारी विभाग से सेवानिवृत्त हुए अधिकारी को कुछ दिन पहले अज्ञात नंबर से कॉल आया।

http://*महिला पत्रकार ने खेला विक्टिम कार्ड…मीडिया को किया गुमराह…* *लाइव मीडिया ट्रायल में हुई एक तरफा बात ग़लत… पढ़ें क्या मामला…*

https://www.ashokatimes.live/महिला-पत्रकार-ने-खेला-विक/

इसमें उन्हें बताया कि उनके नाम पर मुंबई में एक बैंक खाता खुला है और इसमें छह करोड़ रुपये की ट्रांजेक्शन हुई है। इस राशि का इस्तेमाल संदिग्ध गतिविधियों के लिए हुआ है। साइबर ठगों ने इसके बाद सीबीआई अधिकारी बनकर शिकायतकर्ता को वेरिफिकेशन और मामला सेटलमेंट करने के नाम पर झांसे में लिया। इसके बाद शिकायतकर्ता को डिजिटल अरेस्ट कर दिया गया। इसके बाद आरोपी ने साइबर ठगों के झांसे में आकर करीब 38 लाख रुपये की रकम गंवा दी। ठगों ने इस तरह से सेवानिवृत्त अधिकारी को अपने झांसे में लिया कि उन्होंने कई बार खुद बैंक में जाकर रकम को आरोपियों के बताए खातों में ट्रांसफर कर दिया। उन्हें तब जाकर ठगी का अहसास हुआ, जब नंबर बंद आए। इसके बाद उन्होंने मामले की शिकायत की।

इन सावधानियों पर करें अमल…

संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें। ओटीपी को किसी से भी साझा न करें। अज्ञात स्रोतों से अटेमचमेंट डाउनलोड न करें। असुरक्षित वाईफाई नेटवर्क का प्रयोग न करें। संदिग्ध वेबसाइटों से न जुड़े। लॉगइन क्रेडेंशियल साझा न करें। फायरवॉल या एंटीवायरस को अक्षम न करें। पुराने ब्राउजर का प्रयोग न करें।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles