26.7 C
New York
Friday, July 4, 2025

Buy now

भव्य जगन्नाथ यात्रा प्राचीन देईजी साहिबा मंदिर में हुई संपन्न…

हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालु…Watch Video

Ashoka Times…3 julay 2025

पांवटा साहिब में भव्य जगन्नाथ यात्रा देर श्याम प्राचीन देई जी साहिबा मंदिर में संपन्न हुई। इस दौरान हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने इस पवित्र जगन्नाथ रथ की रस्सी खींची और यात्रा में अपनी श्रद्धा प्रकट की।

कहते हैं जो जगन्नाथ यात्रा के दौरान उनके रथ की रस्सी को खींचता है वह स्वर्ग का भागी बन जाता है। इस्कॉन के माध्यम से वीरवार को भगवान जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा निकाली गई। इस दौरान हजारों की संख्या में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। आपको बता दें की यात्रा से पहले भगवान जगन्नाथ का शृंगार किया गया, 56 भोग परोसे गए। यात्रा के दौरान जगह-जगह श्रद्धालुओं की सेवा के लिए स्टाल लगाए गए। पवित्र रथ को खींचने के लिए लंबी कतारें लगी रहीं। हर तरफ हरे राम, हरे कृष्णा, रामा-रामा, हरे-हरे की गूंज रही।

आयोजन समिति के सदस्यों डॉ. एचसी चंदेल, विनोद शर्मा, संजय सिंघल, सुशील कपूर, जगतबंधू, जयदेव गोस्वामी, सुरेश गर्ग, परमगौर, अरुण गोयल, डॉ. विजय वर्मा आदि ने बताया कि वीरवार को बद्रीपुर शिव मंदिर से 2.30 बजे भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा शुरू हुई। सबसे पहले छप्पन भोग लगाए गए और आरती की गई। भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा को भव्यता, श्रद्धा और आध्यात्मिक उल्लास के साथ निकाला गया। यात्रा गुरु गोविंद सिंह चौक बद्रीपुर, शमशेरपुर, मुख्य बाजार, गीता भवन होते हुए भगवान विश्वकर्मा मंदिर से प्राचीन देईजी साहिबा मंदिर पहुंची,

हिमाचली धाम का आयोजन हजारों ने लिया प्रसाद का आनंद…

बता दे की प्राचीन तेजी साहिब मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। विशेष तौर पर हिमाचली धाम का आयोजन रखा गया जहां पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने बहु ग्रहण किया। रथयात्रा देर शाम को प्राचीन श्री देईजी साहिब मंदिर पहुंची। श्रद्धालुओं के लिए विशेष हिमाचली धाम का आयोजन किया गया।

विशेष तौर पर किस भव्य यात्रा में उत्तर प्रदेश उत्तराखंड हरियाणा से भी लोग जुड़े भीड़ देखकर ऐसा लगता था जैसे आस्था का सैलाब सबके दिल में उमड़ पड़ा हो। सिर्फ इतना ही नहीं पांवटा साहिब के आसपास क्षेत्र के ग्रामीणों ने भी बड़े स्तर पर इस भव्य यात्रा में हिस्सा लिया विशेष तौर पर महिलाओं ने रंग बिरंगी पोशाकें पहनकर जगन्नाथ यात्रा की भव्यता को और शालीनता में बदल दिया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles