Principal ने जिला सिरमौर व स्थानीय प्रशासन से की एहतियातन उपाय करने की मांग….
Ashoka time’s…3 july 25
संगड़ाह। सिरमौर जिला के उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में मौजूद Government Degree College की करीब साढ़े 10 करोड़ ₹ की Building यहां बार-बार हो रहे Landslide व निचली तरफ निजी भवन निर्माण के लिए हुई खुदाई के चलते खतरे की जद में है।
Budget के अभाव में महाविद्यालय प्रशासन द्वारा हालांकि Plastic sheets बिछाकर भूस्खलन रोकने की कोशिश की जा रही है, मगर इसके बावजूद Campus में आई दरारें गहराती जा रही है। College Principal डॉ मीनू भास्कर ने कहा कि, भवन के नीचे निजी निर्माण कार्य कर रहे लोगों को Notice जारी करने के साथ यहां एहतियातन उपाय करने के लिए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण अथवा DC Sirmaur व ExEn PWD संगड़ाह को भी पत्र भेजकर स्थिति से अवगत करवा दिया गया है। उन्होंने कहा कि, महाविद्यालय परिसर के साथ Link Road में भी नीचे खुदाई होने के बाद दरारें आ चुकी है। महाविद्यालय के नीचे निजी भवन बना रहे लोगों को सुरक्षा दीवार अथवा डंगो का काम बंद नहीं करने को भी कहा जा चुका है। गौरतलब है कि, साल 2006 में खुले इस महाविद्यालय की साढ़े 32 में से करीब 3 बीघा जमीन पर जहां प्रभावशाली लोग अवैध कब्जे कर चुके हैं, वहीं अब नौबत भवन गिरने तक पंहुच गई है। दिवंगत मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह द्वारा 23 सितम्बर 2015 को करीब साढ़े दस करोड़ के महाविद्यालय भवन का उद्घाटन किए जाने के बाद से यहां करीब 2 दर्जन लोग निजी मकान व दुकानें बनाने के लिए सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर चुके हैं और कुछ अरसा पहले कालिज प्रशासन द्वारा निशानदेही भी करवाई जा चुकी है।