23.3 C
New York
Friday, July 4, 2025

Buy now

अवैध शराब से भरी गाड़ी उत्तराखंड पुलिस ने पकड़ी…

पांवटा पुलिस और एक्साइज विभाग की नाक तले से हो रही तस्करी…

Ashoka Times….3 julay 2025

हिमाचल उत्तराखंड सीमा पर अवैध तरीके से शराब तस्करी की जा रही है। कुल्हाल बैरियर पर 16 पेटी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि पांवटा साहिब के बैरियरों पर तैनात पुलिस और एक्साइज अधिकारियों की नाक तले से यह तस्करी हुई है।

पांवटा साहिब के साथ लगते उत्तराखंड में बुधबार को सुबह सघन चैकिंग के दौरान पांवटा कुल्हाल बैरियर (विकासनगर) पर एक स्विफ्ट डिजायर कार को रोक गया किंतु यह तेजी से भगा कर कुंजा की तरफ भाग गया, संदिग्ध लगने पर तुरंत पुलिस टीम द्वारा पीछा करके आवश्यकतानुसार घेरकर पकड़ लिया गया, इसमें एक व्यक्ति चालक बलिन्दर को 16 पेटी(कुल 480 पव्वे व 120 अद्दे) अवैध अंग्रेजी शराब की भारी मात्रा के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई। अभियुक्त के विरुद्ध थाना विकासनगर में अन्तर्गत धारा 60/72 एक्साइज एक्ट के तहत में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने इस मामले में बलिन्दर पुत्र रणपाल निवासी ग्राम संभालका पो0 लाड़वा थाना लाड़वा जनपद कुरुक्षेत्र हरियाणा उम्र 38 वर्ष को गिरफ्तार किया है। इस दौरान आरोपी ने पूछताछ पर बताया कि कुरुक्षेत्र हरियाणा का रहने वाला हु, मुझे ये शराब रविन्द्र शादीपुर यमुनानगर ने चंडीगढ़ से भरवाकर दी थी, और वह मेरे साथ पांवटा साहिब तक आया था व पांवटा साहिब में ही उतर गया था और उसने कहा था कि जब तू विकासनगर वाड़बाला में जानी है, जब तू वह पहुंचा जाएगा तो तेरे पास वो बंदा खुद आ जाएगा, ये शराब चुनाव में काम आनी है, बड़ी सावधानी से इसको पहुंचाना है। किंतु मै बीच में ही पकड़ा गया, उसने मुझे शराब पहुंचने के बाद 5000 रुपए देने को कहा था। इसके द्वारा अन्य महत्वपूर्ण तथ्यों से भी अवगत कराया है, जिसका परीक्षण/विश्लेषण कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाएगी ।

https://www.ashokatimes.live/नशे-की-सत्ता-पर-वर्चस्व-स्/

*स्थानीय बेरोजगार युवाओं को धकेला जा रहा गैंगवार में.. police बनी तमाशबीन…*

इस दौरान पुलिस टीम में विकसित पंवार चौकी प्रभारी कुल्हाल, संदीप कुमार चौकी प्रभारी बाजार कोतवाली विकासनगर, आरक्षी 1198 राजकुमार, गौरव चौकी कुल्हाल कोतवाली विकासनगर जिला देहरादून मौजूद रहे ,उधर मामले की पुष्टि करते हुए सीओ विकासनगर भास्कर शाह ने कहा की चुनाव के समय पर तस्करी बढ़ गई हे जिसके चलते पुलिस रात दिन वाहनों की जांच की जा रही है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles