News

विनय कुमार श्री रेणुका जी विधानसभा के लिए SDM के समक्ष नामांकन किया दाख़िल…

श्री रेणुका जी में रोमांचक रहेगा विधानसभा चुनाव…

animal image

Ashoka Times…21 अक्तूबर 

श्री रेणुका जी कांग्रेस के विनय कुमार ने विधानसभा के संगड़ाह में SDM के समक्ष नामांकन दाख़िले की प्रक्रिया पूर्ण की है।

नामांकन प्रक्रिया पूर्ण होने पर कांग्रेस विधायक विनय ने सभी सहयोगियों का साथ देने के लिए धन्यवाद किया। श्री रेणुका जी कांग्रेस के विधायक विनय कुमार ने विधानसभा के संगड़ाह में SDM के समक्ष नामांकन दाख़िले की प्रक्रिया पूर्ण करी। शुक्रवार को पहले नामांकन के दौरान विधायक विनय के साथ काफी समर्थक भी जुटे। नामांकन प्रक्रिया पूर्ण होने पर कांग्रेस विधायक विनय ने सभी सहयोगियों का साथ देने के लिए धन्यवाद किया।

animal image

बता दें कि इस बार मिले की रात थोड़ी कठिन होने वाली है श्री रेणुका जी से भाजपा प्रत्याशी को विशेष तौर पर विनय को टक्कर देने के लिए उतारा गया है बता दें कि जिले की सबसे प्रबल पंचायतों में सीधे तौर पर भाजपा प्रत्याशी सेंधमारी करने की क्षमता रखते हैं इसलिए श्री रेणुका जी में इस बार मुकाबला काफी रोमांचक रहने वाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *