30.1 C
New York
Monday, August 11, 2025

Buy now

रूबी, स्नेहा, जोया, महक करेंगी बिहार मे हैंडबॉल मे हिमाचल का प्रतिनिधित्व*

*पोंटा साहिब की 4 खिलाडी करेगी बिहार मे हिमाचल का प्रतिनिधित्व*

*राष्ट्रीय प्रतियोगिता में कोटडी व्यास की खिलाडी दिखाएंगी अपना दम*

Ashoka Times …17 June 2025

सिरमौर जिला की ग्राम पंचायत कोटडी व्यास के चार खिलाडी छात्राएं हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के तहत 47वीं जूनियर हैंडबॉल नेशनल चैंपियनशिप जो की नवादा बिहार में 18 से 22 जून तक होनी है जिसमें हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी,

पिछले महीने 15,16 मई को सुंदर नगर मंडी राज्य स्तरीय प्संरतियोगिता सम्पन हुई । ओपन हैंडबॉल चैंपियनशिप मे सिरमौर टीम का अच्छा प्रदर्शन रहा है व बेस्ट फोर में अपना स्थान बनाया जिसके बलबूते पर चार खिलाड़ी छात्राओं का राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु सिलेक्शन हुआ अब यह खिलाड़ी हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व नवादा बिहार में करेंगी इन खिलाड़ियों में ऊपरी कोटडी से रूबी बेटी दिनेश कुमार, जोया बेटी शाहीद चन्दपुर, स्नेहा बेटी हेमराज व महक बेटी मुलख राज निचली कोटड़ी से है इनके सलेक्शन से उनके परिवार में खुशी का माहौल है ।

ये भी पढ़ें …..

https://www.ashokatimes.live/पुलिस-ने-सांझा-की-तेज-धार-ह/

वहीं इनके सिलेक्शन पर सिरमौर हैंडबॉल संगठन के प्रेसिडेंट वीरेंद्र शर्मा, सचिव हुकम शर्मा व सभी कार्यकारी सदस्यों ने खिलाड़ी छात्राओं को बधाई दी है। वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि यह सिरमौर के लिए गर्व का विषय है कि चार लड़कियां राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व नवादा, बिहार में करेंगी वही ग्राम पंचायत प्रधान कोटडी व्यास सुरेश कुमार ने खिलाड़ी छात्राओं का राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु सिलेक्शन होने पर इन खिलाड़ी छात्राओं को व इनके पैरेंट्स को बधाई दी है उन्होंने कहा कि हमारी पंचयात ही नहीं पुरे दून व जिला सिरमौर के लिए यह हर्ष का विषय है, खेलों के क्षेत्र में कोटड़ी व्यास दिन प्रतिदिन नये नये कीर्तिमान स्थापित कर रहा है इसके लिए विशेष बधाई के पात्र उनके कोच व शारीरिक शिक्षक धर्मेंद्र चौधरी है हमें गर्व है वही धर्मेंद्र चौधरी ने बताया कि इन खिलाड़ी छात्राओं ने राज्य स्तरीय राजयस्तरिये प्रतियोगिता मंडी में संपन्न हुई में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था और उम्मीद है कि राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी अच्छा प्रदर्शन करेंगी ।वही नवादा बिहार में अक्षित सांख्यान बिलासपुर,अवंतिका मंडी,धर्मेंद्र चौधरी कोटडी व्यास सिरमौर, कोच,सहायक कोच, मैनेजर की भूमिका में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे! वही इस उपलब्धि पर रिटायर्ड प्रिंसिपल अजय शर्मा ने भी इन खिलाड़ीयों उनके पेरेंट्स कोच और कोटडी ब्यास की समस्त ग्रामवासियो को विशेष बधाई दी है वही मेरा गांव मेरा देश एक साहारा संस्था के संस्थापक डॉक्टर अनुराग गुप्ता, प्रधान पुष्पा खंडूजा, भारत विकास परिषद के सभी सदस्य गणों ने व समजसेवी अनिल चौहान पभार, व आर आर स्पोर्ट्स ओनर राहुल रामोल ने भी इस उपलब्धि पर खिलाड़ीयों को विशेष बधाई दी है

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles