31.8 C
New York
Sunday, July 6, 2025

Buy now

संगड़ाह से नौहराधार जा रही निजी बस स्टील क्रैश बैरियर में जा फंसी….बस में 60 यात्री थे सवार

Asokatime’s… 21 October 

उपमंडल संगड़ाह से नौहराधार जा रही निजी बस दीपू कोच गुरुवार सायं करीब 5 किलोमीटर दूर गांव डुंगी के समीप अनियंत्रित होकर सड़क से बाहर लटक गई। गनीमत यह रही कि बस यहां मौजूद स्टील क्रैश बैरियर में जा फंसी।

बता दें कि बस में 60 यात्री थे इससे पूर्व गत 4 अक्तूबर को साथ लगते टिकरी गांव में एक पिकअप हादसे में 3 स्थानीय लोगों की जान जा चुकी है। उस दौरान भी लोगों ने स्थानीय पुलिस प्रशासन से यहां रोड सेफ्टी व यातायात नियमों के प्रति लापरवाही न बरतें की अपील की थी।हालांकि किसी की जान मान का नुकसान नहीं हुआ है।

वहीं बस फंसने व लटकने से संगड़ाह-राजगढ़ रोड बड़े वाहनों के लिए के लिए बंद हो चुका है। जिसके बाद आने जाने वाली एचआरटीसी के अरलू-नाहन व राजगढ़-संगड़ाह बस के यात्री गंतव्य तक नहीं पहुंच पाए।

उक्त स्थान से लौटकर संगड़ाह पहुंचे अरलू-नाहन बस के चालक परिचालक ने बताया कि सुबह ही बस हटा कर यहां बड़े वाहनों की आवाजाही शुरू हो सकेगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles