25.1 C
New York
Saturday, August 2, 2025

Buy now

पच्छाद विधान सभा क्षेत्र में सड़क निर्माण पर व्यय होंगे 99 करोड – विक्रमादित्य सिंह 

लोक निर्माण मन्त्री ने किया पच्छाद उत्सव का समापन

Ashoka time’s…31 May 25 

हिमालयन स्पोर्टस एंड कल्चर क्लब सराहां द्वारा आयोजित दो दिवसीय पच्छाद उत्सव के समापन अवसर पर लोक निर्माण एवं शहरी विकास मन्त्री विक्रमादित्य सिंह ने युवाओं से नशे से दूर रहकर खेल गतिविधियों में बढ़चढ़ कर भाग लेने का आहवाहन किया ताकि स्वच्छ एवं स्वस्थ समाज की परिकल्पना को सार्थक किया जा सके।

उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को बेहतर खेल सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत है जिसके तहत खेल मैदानों तथा इन्डोर स्टेडियमों का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पच्छाद विधानसभा क्षेत्र में चालू वित वर्ष के दौरान सड़क परियोजनाओं के निर्माण पर 99 करोड रुपये व्यय किए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि सराहां लोक निर्माण मण्डल के तहत तीन सड़कों को पक्का करने के लिए 35 करोड़ से अधिक राशि व्यय की जा रही है, जिसके तहत नैना टिक्कर-देवथल सड़क को चौड़ा तथा पक्का करने पर 6 करोड से अधिक राशि व्यय कर इसका कार्य पूर्ण कर लिया गया है। इसी प्रकार मरयोग- धरयार सड़क को चौड़ा तथा पक्का करने के लिए 25 करोड़ से अधिक की राशि व्यय की जा रही है जिसका कार्य प्रगति पर है, जबकि डाबर-बागथन सड़क को भी चौडा तथा पक्का करने पर 3 करोड़ से अधिक की राशि व्यय की जा रही है।

उन्होंने बडू साहब सड़क निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए की वह इसका शीघ्र प्राकलन तैयार करें ताकि इसके लिए बजट का प्रावधान किया जा सके। उन्होंने कहा कि सराहां महाविद्यालय के सांईस ब्लॉक के निर्माण की टैंडर प्रक्रिया पूर्ण की जा चुकी है तथा शीघ्र ही इस भवन का निर्माण कार्य पूर्ण किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि शीघ्र ही प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के चरण- 4 का कार्य आरंभ होने वाला है जिसके तहत हिमाचल में लगभग 1500 किलोमीटर सड़कों का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने इस परियोजना के लिए भूमि मालिकों से आग्रह किया कि वह सड़क निर्माण के लिए गिफ्ट डीड दें, ताकि अविलंब निर्माण कार्य आरंभ किया जा सके।

लोक निर्माण मंत्री ने हिमाचल निर्माता डॉ0 यशवंत सिंह परमार तथा आधुनिक हिमाचल के निर्माता वीरभद्र सिंह को याद करते हुए कहा कि आज हिमाचल विकास के जिस शिखर पर है वह इन दोनों महान विभूतियों की बदौलत है, हमें इनके द्वारा स्थापित मापदंडों का अनुसरण करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि आगामी 23 जून को प्रदेश के 6 बार मुख्यमंत्री रहे वीरभद्र सिंह जी के जन्म दिवस के दिन शिमला रिज मैदान पर यशवंत सिंह परमार की प्रतिमा के समीप ही इनकी प्रतिमा भी स्थापित की जाएगी।

लोक निर्माण मंत्री ने विजेताओं को बांटे पुरस्कार

लोक निर्माण मंत्री ने दो दिवसीय पच्छाद उत्सव का समापन करते हुए विजेताओं व प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए। उत्सव के दौरान कबड्डी, कुश्ती तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें कबड्डी प्रतियोगिता में कुल 8 टीमों ने भाग लिया। कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहने वाली टीम लक्की गारमेंट्स मानपुरा को 31 हजार व ट्रॉफी तथा दूसरे स्थान पर रहने वाली सेवन स्टार पांवटा साहिब को 21 हजार रूपये का नगद पुरस्कार व ट्रॉफी प्रदान की।

मंत्री ने पच्छाद उत्सव आयोजन समिति को ऐच्छिक निधि से 51 हजार देने की घोषणा की।

इससे पूर्व लोक निर्माण विभाग मंत्री ने विश्राम गृह सराहां में लोगों की समस्याएं भी सुनी।

इस दौरान पूर्व विधान सभा अध्यक्ष जी.आर.मुसाफिर, पूर्व प्रत्याशी दयाल प्यारी, तथा देवेंद्र शास्त्री ने भी अपने विचार रखे।

अभिषेक कौंडल अध्यक्ष हिमालयन स्पोर्ट्स एंड कल्चर क्लब सराहां ने लोक निर्माण मंत्री को शॉल, टोपी तथा तलवार भेंट कर समानित किया जबकि क्लब के उपाध्यक्ष रवी ठाकुर ने मुख्य अतिथि तथा अन्य गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया तथा दो दिवसीय खेल एवं सांस्कृतिक गतिविधियों की जानकारी दी।

इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य आनंद परमार, नीलम शर्मा, एसडीएम पच्छाद डॉ. प्रियंका चंद्रा, अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण अरविंद शर्मा, कांग्रेसी नेता रणधीर पंवार, पूर्व बीडीसी अध्यक्ष उषा तोमर, परीक्षा चौहान के अतिरिक्त विभिन्न विभागों के अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles