डी0ए0वीएन0 स्कूल में विद्यार्थियों को दी गई सूखे और गीले कूडे की जानकारी…
Ashoka Times…22 may 2025
डी0ए0वीएन0 पब्लिक स्कूल ददाहू के द्वारा जैव विविधता दिवस मनाया गया । इस अवसर पर डी0ए0वीएन0 पब्लिक स्कूल ददाहू के विद्यार्थियों और समस्त स्टाॅफ के द्वारा वैंटलेंड रेणुका जी का भ्रमण किया।
इस भ्रमण के दौरान वेस्ट वारियर संस्था देहरादून के सदस्य भूमिका शर्मा और देवांस के सभी विद्यार्थियों को सूखे और गीले कूडे के बारे में और उसके समाधान के बारे में विस्तारपूर्वक बताया और सभी विद्यार्थियों से भविष्य में कूडे को सही स्थान पर फेंकने के लिये वचनबद्व किया ।
सभी विद्यार्थियों और समस्त डी0ए0वीएन0 स्क्ूल स्टाॅफ ने रेणुमंच और आस-पास फैले कूडे को भी इकट्टा किया।
इसके बाद वन्यप्राणी विभाग से आये अंकुष ठाकुर और उनके सहयोगी ने सभी विद्यार्थियों को रेणुका जी वैंटलेंड के बारे में जानकारी विस्तारपूर्वक दी । अंकुष ठाकुर ने विद्यार्थियों को बताया कि रेणुका जी वेटलैंड में ब्लेक फा्रनंकोलिन , रेड जंगल आऊल , मर्लाड , गेडवेल , काॅमन मूरर्थन , काॅमन कूट , फालवस ब्रेस्ट वुडपेकर , काॅमन आइओरा , ब्लू था्रेटेड बारबेट , क्रेस्टेड किंगफिसर मुख्य रूप से पाई जाती है। कुल मिलाकर अभी तक रेणुका जी वैंटलेंड में 107 प्रकार की पक्षियों की स्पीसीज पाई जाती है। पक्षियों की 20 प्रजातियां ऐसी हैं जो प्रवासी है। इसके अलावा कछुए की इंडियन फलेपषील टरटल , इंिडयन टैंट टरटल , इंडियन ब्लैक टरटल , इंडियन रूफेड टरटल , स्पोटेड ब्लैक पोंड टरटल , इंडियन सोफटषैल टरटल प्रजातिंया रेणुका जी वैंटलेंड में पाई जाती है। तितलियों के बारे में जानकारी देते हुए अंकुष ठाकुर ने बताया कि यहां पर इंडियन रेड पाइरेट , येलो पानसी , लाइम ब्टरफलाई , आरेंज ओकलिफ , ग्रास ब्लू बटरफलाई , काॅमन एमीरेंट , नेटल टरी बटरफलाई आदि प्रजातियां रेणुका जी वैंटलेंड में पाई जाती है।
अंकुष ठाकुर ने विद्यार्थियों की फोटोज अपने केमरे से खींच कर भी दिखाई और ये भी बताया कि जब प्रवासी पक्षी रेणुका जी वैंटलेंड में आते हैं तो कैंसे उनकी गिनती की जाती है। सभी विद्यार्थियों को वनस्पति के बारे में भी जानकारी अंकुष ठाकुर के द्वारा दी गई । सभी विद्यार्थी प्रकृति के सौंदर्य , पक्षियों की सुन्दरता और उनकी मधुर आवाजें सुनकर अचंभित और प्रसन्नजित थे
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री धनेन्द्र गोयल , विद्यालय की प्रबंधक श्री मति भावना गोयल , डी0ए0वीएन0 स्कूल का समस्त स्टाॅफ और समस्त विद्यार्थी वन्य प्राणी विभाग से आए अंकुष ठाकुर व उनके सहयोगी व वेस्ट वारियर संस्था देहरादून के सदस्य भूमिका षर्मा और देवांस उपस्थित थे ।