20.3 C
New York
Saturday, August 2, 2025

Buy now

गुस्साए ग्रामीणों ने रोका मंत्री जी का काफिला…सरकार गांव के द्वारा में पहुंचे मंत्री हर्षवर्धन चौहान…

बगल में नजर आए कंपनियों और जमीनों के दलाल….

Ashoka Times….13 may 2025

पांवटा साहिब में सरकार गांव के द्वारा प्रोग्राम के तहत उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने जन समस्याएं सुनी और उन्हें जल्द से जल्द निपटाने के निर्देश भी दिए।

पांवटा साहिब के राजपुर क्षेत्र में सरकार गांव के द्वारा प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिस पर लोगों ने अपनी समस्याएं प्रदेश सरकार में मंत्री हर्षवर्धन चौहान के सामने रखी उन्होंने सभी को आश्वासन दिया कि जल्द ही उनकी सभी समस्याओं का हल किया जाएगा। पंचायतों से आए लोगों ने कुल 75 आवेदन प्रस्तुत किये जिनमें 51 मांगे व 24 शिकायतें शामिल हैं। सभी समस्याओं का उद्योग मंत्री द्वारा मौके पर समाधान किया गया

गुस्साए ग्रामीणों ने रोका मंत्री जी का काफिला…

इस दौरान क्रशर से निकलने वाले डंपरों से परेशान शिवपुर पूरूवाला के लोगों ने मंत्री हर्षवर्धन चौहान के काफिले को रोक दिया उनको इस विकराल समस्या से अवगत करवाया । इस मौके पर ग्रामीणों ने दर्जनों डंपरों को सड़क पर नो एंट्री टाइम में घुसने पर रोका और मंत्री साहब को हालात से अवगत करवाया। वही आरटीओ सिरमौर ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि सभी डंपरों का वेट करवाया जाएगा और जो भी ओवरलोडेड होंगे उन पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा।

साथ मौके पर मौजूद लोगों ने हर्षवर्धन चौहान को क्रशरों से इलीगल माइनिंग को लेकर भी शिकायतें की मौके पर मौजूद डीसी सिरमौर के सामने पूरे क्षेत्र में वाटर लेवल डाउन जाने की भी समस्या बताएं साथ ही यमुना नदी के भीतर तक अवैध खनन किया जा रहा है जिसका प्रूफ भी ग्रामीणों ने उद्योग मंत्री के समक्ष रखा।

मंत्री जी की बगल में नजर आए दलाल…

इस दौरान उद्योग मंत्री की बगल में बेनामी संपत्ति और कईं कंपनियों में दलाली करने वाला व्यक्ति भी नज़र आया जो उद्योग मंत्री और आम जनता के बीच खुद को मंत्री से भी ज्यादा ऊपर दिखाने की कोशिश कर रहा था। उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान को इस तरह के दलाल लोगों से मंच साझा नहीं करना चाहिए क्योंकि ऐसे लोग मंत्री हर्षवर्धन चौहान के नाम पर दलाली भी करते हैं जो भविष्य में मंत्री साहब की इज्जत को दाग लगा सकते हैं।

इस दौरान उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी एल.आर.वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा, एसडीएम पाँवटा साहिब गुंजित सिंह चीमा, अध्यक्ष मार्केटिंग कमेटी सीता राम शर्मा, भारत भूषण मोहिल निदेशक राज्य सहकारी बैंक, निदेशक एसआईडीसी रमेश देसाईक, ओएसडी अत्तर राणा, अश्वनी शर्मा, हरप्रीत रत्न, शेर सिंह नेगी, प्रधान भेला मनीष तोमर, प्रधान राजपुर अश्वनी सिंघला, प्रधान शिवा बनोर बबीता, प्रधान अंबोया सुनीता शर्मा, प्रधान नगेता रीना सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि व स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles