News

पोंटा साहिब अवैध खनन कर रहे दो ट्रैक्टर जब्त…30 हजार का जुर्माना

Asokatime’s….20 October 

animal image

उपमंडल पांवटा साहिब के मतरालियों वन क्षेत्र में वन विभाग ने अवैध खनन कर रहे दो ट्रैक्टर को जब्त कर 30 हजार तक का जुर्माना वसूल किया।

बता दें कि विभाग अधिकारियों को सूचना मिली थी कि मतरालियों क्षेत्र में अवैध खनन हो रहा है जिस पर वनरक्षक दीप राम और वन कर्मी कीर्तन ने टीम के साथ मतरालियों में दबिश थी।

डीएफओ कुणाल अंग्रीश ने पुष्टि करते हुए बताया कि विभाग द्वारा चेकिंग के दौरान चालक के पास कोई भी खनन संबंधी कागज दिखाने को नहीं था जिस पर वाहन चालकों के विरुद्ध वन अधिनियम की धाराओं के तहत कार्रवाई करके 30,000 जुर्माना वसूला गया।

animal image

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *