आरोपियों से 05.26 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद…
Ashoka time’s…24 April 25

जिला पुलिस हमीरपुर द्वारा नशे के विरुद्ध जारी कार्यवाही निरंतर जारी है।
जिला पुलिस हमीरपुर के थाना सदर हमीरपुर के अधीन थाना सदर हमीरपुर की एक टीम द्वारा आरोपी हर्ष पुत्र विनोद कुमार निवासी वार्ड नं ०02 गांवव डा०खा० भोटा तहसील बड़सर जिला हमीरपुर (हि०प्र०) तथा सूरज कुमार पुत्र बृज लाल निवासी गांव लगवाण जुलाहां डा० खा० लंबलू तहसील व जिला हमीरपुर (हि०प्र०) के कब्जा से 05.26 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद किया गया।
आरोपियों को उक्त पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर के थाना सदर जिला हमीरपुर में एन0डी0पी0एस0 अधिनियम के अधीन अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है।