BusinessNews

उपायुक्त की अध्यक्षता में आयोजित हुई पी.एम. गति शक्ति समन्वय समिति की बैठक       

Ashoka time’s….22 April 25 

animal image

उपायुक्त सिरमौर सुमित खिम्टा की अध्यक्षता में आज उपायुक्त कार्यालय में पी.एम. गति शक्ति के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश लॉजिस्टिक नीति-2022 के तहत गठित जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई।

उपायुक्त ने बताया कि पी.एम. गति शक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान के तहत जिला में सड़क, रेलवे,, हवाई अड्डे, परिवहन तथा लॉजिस्टिक संरचनाओं का सुदृढ़ीकरण किया जाना है।

उन्होंने बताया कि पी.एम. गति शक्ति डीजीटल प्लेटफॅाम होगा जिसमें विभिन्न विभागों से सम्बन्धित बुनियादी ढांचो का डिजिटल प्लेटफॉर्म पर प्रस्तुतिकरण होगा तथा भविष्य में विभिन्न विभागों द्वारा विभिन्न योजनाओं का समन्वय भी इस प्लेटफॉर्म पर होगा।

animal image

उपायुक्त ने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि वह अपने विभाग से सम्बन्धित बुनियादी ढांचे व पूर्ण किये गये भौतिक योजनाओं का विवरण पी.एम. गति शक्ति पोर्टल पर डाले तथा भविष्य की स्वीकृत योजनाओं के क्रियान्वयन संबंधी ब्यौरा भी पोर्टल पर डाले ताकि विभिन्न विभागों में सम्बन्धित कार्यो के क्रियान्वयन के दौरान उत्पन्न होने वाले अवरोधों को रोका जा सके।

इसके उपरान्त उपायुक्त ने जिला निर्यात संवर्द्धन समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि सम्बन्धित विभाग जिला निर्यात कार्य योजना तैयार करे तथा जिला में विभन्न उत्पादो की निर्यात क्षमता का आकलन करें और देश तथा प्रदेश की निर्यात नीति का प्रचार करना भी सुनिश्चित करें।

महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र साक्षी सती ने बैठक में मद क्रमवार प्रस्तुत किये ।

इस अवसर पर प्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र डॉ0 ठाकुर भगत, रचीत शर्मा के अतिरिक्त विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *