25 वर्षीय विवाहिता ने जहरीला पदार्थ खा की आत्महत्या…
ससुराल पक्ष के खिलाफ कड़ी कार्रवाई…

Ashoka time’s..22 april 25
जिला सिरमौर के विधानसभा क्षेत्र पच्छाद के उपमंडल सराहां में एक विवाहिता द्वारा जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है।
मृतका की पहचान 25 वर्षीय मोनिका, पत्नी मदन सिंह निवासी ग्राम पंचायत धरोटी के रूप में हुई है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मोनिका के परिजनों ने आरोप लगाया है कि ससुराल पक्ष और दामाद द्वारा लगातार तंग किए जाने पर उनकी बेटी ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया। मोनिका की शादी को 6 साल हो चुके थे।
बता दें कि जहरीला पदार्थ खाने के बाद मोनिका को उपचार के लिए पहले स्थानीय अस्पताल लाया गया, लेकिन हालत बिगड़ने पर उसे मेडिकल कॉलेज नाहन रेफर किया गया। लेकिन तबीयत खराब के चलते मोनिका ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
डीएसपी पच्छाद विद्या चंद नेगी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि परिजनों की शिकायत के आधार पर ससुराल पक्ष के खिलाफ कार्रवाई की गई है। वहीं, जिला एसपी निश्चित सिंह नेगी ने भी घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।आज मोनिका के पति, सास और ननंद को अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।