BusinessNews

श्री रेणुका जी अस्पताल में आधे से भी कम डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ…. कैसे हो इलाज…

Ashoka Times….22 april 25 

animal image

जिला सिरमौर का श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र में इकलौता ददाहू अस्पताल खुद बीमार पड़ा है। आधे से अधिक डॉक्टर और नर्सों की कमी के कारण यहां मरीजों को जो सुविधाएं और इलाज मिलना चाहिए वो नहीं मिल पा रहा है।

जानकारी के अनुसार श्री रेणुका विधानसभा क्षेत्र में सैकड़ो की संख्या में दूर-दराज इलाकों से हर रोज इलाज के लिए मरीज पहुंचते हैं। ऐसे में यहां पर सिर्फ 3 डॉक्टर दिन-रात अपनी सेवाएं दे रहे हैं। जबकि 7 डॉक्टर के पद रिक्त पड़े हैं। वहीं दूसरी और श्री रेणुका जी सिविल अस्पताल में 12 नर्सों की आवश्यकता है लेकिन सिर्फ दो ही नर्सिंग स्टाफ यहां पर तैनात की गई है। जबकि 9 नर्सिंग स्टाफ के पद खाली पड़े हुए हैं। बता दे की रेणुका जी सिविल अस्पताल को सुचारू रूप से चलने के लिए डॉक्टर से लेकर स्वीपर तक सभी की आवश्यकता है । इस अस्पताल में सैंक्शन 56 पदों में से केवल 28 ही भरी गई है आधे कर्मचारियों के पद रिक्त पड़े हैं।ऐसे में आप समझ सकते हैं जब तथा अस्पताल में ही आगे से अधिक पद रिक्त पड़े हैं तो कैसे मरीज को रात मिल सकती है।

वही स्थानीय लोगों ने विधानसभा उपाध्यक्ष और विधायक विनय कुमार से आग्रह किया है कि ददाहू अस्पताल में बेहद दूरदराज़ से और गरीब लोग पहुंचते हैं लेकिन स्टाफ की कमी के कारण उन्हें जो सुविधा इलाज के दौरान मिलनी चाहिए वह नहीं मिल पाती।

animal image

वही इस बारे में जब जिला चिकित्सा अधिकारी अमिताभ जैन से बात की गई तो उन्होंने कहा कि जल्द ही सरकार को पत्र लिखकर सिविल अस्पताल ददाहू की स्थिति से अवगत करवाया जाएगा उम्मीद है कि जल्द ही यहां पर डॉक्टर और नर्सों की तैनाती कर दी जाएगी।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *