बीमारी के कारण मानसिक रूप परेशान पुलिस कर्मी ने लगाया फं#दा…मौ#त
क्या है मानसिक रूप से परेशान लोगों की पहचान पढ़ें….

Ashoka Times…11 april 2025
पांवटा साहिब में बीमारी से परेशान पुलिस कर्मी ने फंदा लगाकर आ#त्मह#त्या कर ली।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब के गुर्जर कॉलोनी में रहने वाले रिटायर police कर्मी अश्विनी कुमार ने अपनी बीमारी से तंग आकर खुद को फंदे पर लटका लिया। परिवार को इस बारे में जैसे ही पता चला तुरंत फंदे से उतर कर अश्वनी को अस्पताल लाया जहां पर 70 वर्षीय पुलिसकर्मी को मृत्यु घोषित किया गया। वह इस मामले में मानवेंद्र ठाकुरद्वारा पुष्टि की गई है और जांच के आदेश पर दिए गए हैं।

मानसिक रूप से परेशान लोग मिले डॉक्टर से….
बता दे की बुजुर्गों को मानसिक तनाव से बचने के लिए जो प्रयास होने चाहिए वह फिलहाल नहीं हो पा रहे हैं विशेष तौर पर बीमारियों से परेशान लोगों को मानसिक तौर पर स्ट्रांग बनाने के लिए डॉक्टर की आवश्यकता होती है अधिकतर मामलों में मानसिक तौर से परेशान लोगों को डॉक्टर सुविधा प्राप्त नहीं हो पाती और कई बार पीड़ित बड़े कदम उठा लेता है।
मानसिक तौर पर परेशान लोगों की क्या है पहचान…
मानसिक रूप से परेशान व्यक्ति अक्सर अधिकतर अकेला रहना पसंद करता है, चिड़चिड़ापन, ज्यादा बातचीत नहीं करना, छोटी-छोटी बात पर अजीब जवाब देना, यह कुछ लक्षण होते हैं जो मानसिक तौर पर परेशान लोगों की पहचान करवाते हैं ऐसे लोगों को तुरंत मानसिक रोग विशेषज्ञ के पास ले जाना चाहिए ताकि वह अपने मूल जीवन की ओर मुड़ पाएं।