BusinessNews

श्री रेणुका जी में फैली अव्यवस्थाओं पर समाजसेवी नाथूराम चौहान ने उठाई आवाज…

चेताया धरने की चेतावनी…

animal image

Ashoka time’s…9 april 25 

पर्यावरण प्रेमी एवं समाजसेवी नाथूराम चौहान ने आज श्री रेणुका जी में एक महत्वपूर्ण प्रेस वार्ता को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने धार्मिक स्थल श्री रेणुका जी में फैली अव्यवस्थाओं और पर्यावरण संरक्षण को लेकर प्रशासन एवं सरकार पर तीखे सवाल उठाए।

चौहान ने कहा कि श्री रेणुका जी एक पवित्र और ऐतिहासिक धार्मिक स्थल है, जहां हर वर्ष हजारों श्रद्धालु और पर्यटक आते हैं। इसके बावजूद यहां न तो पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था है, न ही मेडिकल सुविधाएं, और न ही परिक्रमा व बैठने के लिए कोई ठोस इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि करोड़ों रुपये मिलने के बावजूद प्रशासन इस क्षेत्र के विकास के लिए कोई सार्थक कदम नहीं उठा रहा है।

animal image

स्थानीय विधायक एवं वर्तमान विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार को भी उन्होंने आड़े हाथों लिया और कहा कि वह भी इस गंभीर मुद्दे पर मौन साधे हुए हैं।

नाथूराम चौहान ने श्री रेणुका जी विकास बोर्ड की भूमिका पर भी सवाल खड़े किए और कहा, “यह बोर्ड अब ‘अविकास बोर्ड’ बनकर रह गया है। इसे जिस उद्देश्य से बनाया गया था — श्री रेणुका जी के संरक्षण और विकास के लिए — वह उद्देश्य पूरी तरह विफल हो चुका है। यह अब केवल कर्मचारियों की सैलरी और सरकारी खजाना भरने का माध्यम बन गया है।”

चौहान ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन और सरकार ने शीघ्र कोई ठोस कदम नहीं उठाया, तो वे धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *