Ashoka time’s…6 April 25
संगड़ाह। राजकीय महाविद्यालय संगडाह में पूर्व छात्र संघ द्वारा मनोज ठाकुर को दूसरी बार सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया। नवगीत 10 सदस्यीय कार्यकारिणी में उपप्रधान पद पर संदीप ठाकुर, महासचिव राजेश शर्मा, सहसचिव राधारमण भारद्वाज व कोषाध्यक्ष पद पर विवेक शर्मा को चयनित किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ मीनू भास्कर की अध्यक्षता में यह बैठक संपन्न हुई। बैठक में खाली पड़े प्रवक्ताओं के पदों, परिक्षाएं बाधित कर रहे बंदरों के आतंक व अन्य समस्याओं को लेकर भी चर्चा की गई तथा जल्द इस बारे प्रदेश सरकार को ज्ञापन भेजने का फैसला लिया गया। मनोज इससे राजकीय महाविद्यालय संगड़ाह के केन्द्रीय छात्र परिषद अध्यक्ष भी रह चुके हैं।