चोरी की 2 कार व नगदी के साथ उ.प्र. से शातिर चोर गिरफ्तार…
Ashoka Times….4 अप्रैल 2025

पांवटा साहिब में दर्ज विभिन्न अभियोगों में 3 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है।
शुक्रवार को पुलिस थाना पांवटा साहिब व CYBER CELL सिरमौर की एक टीम ने गत माह पांवटा साहिब में हुई चोरीयों की वारदातों को अन्जाम देने वाले तीन शातिर चोरों, हमजा पुत्र जावेद निवासी सहारनपुर व उम्र 18 साल, साबिर पुत्र इरशाद निवासी विकासनगर व उम्र 20, इस्माईल निवासी सहारनपुर व उम्र 21 साल को सहारनपुर उ.प्र. से गिरफ्तार किया है। जिनसे चोरी की 2 कारें व नगदी भी बरामद की गई है। पकड़े गए चोरों से पूछताछ जारी है, तथा अभियोगों मे अभी अन्वेषण जारी है।
वही इस बारे में पता पुलिस अधिकारी मानवेंद्र ठाकुर ने बताया कि उपरोक्त आरोपिकाई चोरी के मामलों मैं संलिप्त पाए जा रहे हैं। जल्दी ही इनके द्वारा की गई चोरियों के खुलासे किए जाएंगे।