BusinessNews

मेले तीज तथा त्यौहार हमारी समृद्ध संस्कृति के परिचायक- हर्षवर्धन चौहान

उद्योग मंत्री ने किया मां नगर कोटी मेला नारग का समापन

animal image

Ashoka time’s…31 March 25 

मेंले तीज तथा त्यौहार हमारी संस्कृति के परिचायक हैं जहां हमें हिमाचल की प्राचीन समृद्ध संस्कृति को प्रत्यक्ष रूप से देखने व समझने का अवसर मिलता है। पाश्चात्य संगीत से बेहतर हमारे लोकगीत, लोक नृत्य तथा लोक गाथाएं हैं।
यह उद्गार उद्योग, श्रम एवं संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने आज जिला सिरमौर की उप तहसील नारग के अंतर्गत दो दिवसीय जिला स्तरीय मां नगर कोटी मेले के समापन अवसर पर उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।

उन्होंने कहा कि मेलों के दौरान जहां दूर दराज क्षेत्र के लोगों को आपस में मिलने का मौका मिलता है, वहीं उनमें आपसी मेलजोल तथा आपसी विचारों का आदान-प्रदान होता है, जिससे समाज में आपसी भाईचारा बढ़ता है। मेलों में खेलकूद तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, जिससे लोगों का स्वस्थ मनोरंजन होता है।

animal image

हर्षवर्धन चौहान ने युवाओं से खेल गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लेने तथा नशे से दूर रहने का आहृवाहन किया ताकि स्वच्छ समाज की नींव रखी जा सके। उन्होंने कहा कि विकास निरंतर प्रक्रिया है। विकास की गति को आगे बढ़ाने के लिए प्रदेश सरकार प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बजट में गाय के दूध को 45 रुपए से बढ़कर 51 रुपए तथा भैंस का दूध 55 से बढ़ाकर 61 रुपए किया है, जिससे किसानों विशेष कर पशुपालकों की आर्थिकी सुदृढ़ होगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार के कार्यकाल के दौरान पच्छाद विधानसभा के राजगढ़ में जल शक्ति विभाग का डिवीजन क्रियाशील किया गया तथा ओच्छघाट-नारग व देवथल से नैना टिक्कर सड़क को पक्का किया गया।

उन्होंने कहा कि पच्छाद तहसील की 13 पंचायतों के 57 गांव की आबादी के लिए पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए 22 करोड़ 66 लाख रुपए व्यय किये जा रहे हैं, जिसका 80% निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है तथा शीघ्र ही इसका कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा, जिससे इस क्षेत्र की 23500 जनसंख्या लाभान्वित होगी। इसी प्रकार ग्राम पंचायत द्रावली तथा दांडो- देवरिया के लोगों के लिए भी 8 करोड़ की लागत से पेयजल योजना का निर्माण कार्य प्रगति पर है।
इससे पूर्व हर्षवर्धन चौहान ने नारग में मां नगर कोटी मंदिर में पूजा अर्चना की तथा जिला व प्रदेश के लोगों के उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने मेले में विभिन्न विभागों द्वारा स्थापित विकासात्मक प्रदर्शनियों का अवलोकन तथा खेलकूद, कुश्ती दंगल का आनंद लिया। उन्होंने खेलकूद प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया।
उद्योग मंत्री ने ग्राम पंचायत भवन नारग के निर्माण के लिए एक करोड़ 16 लाख, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला वासनी के परीक्षा हॉल के लिए 50 लाख तथा उप तहसील नारग की सड़क को पक्का करने के लिए 10 लाख रुपए की राशि स्वीकृत करने की घोषणा की।

एसडीएम पच्छाद एवं अध्यक्ष जिला स्तरीय मां नगर कोटी मेला नारग डॉ प्रियंका चंद्रा ने उद्योग मंत्री को शॉल टोपी तथा स्मृति चिन्ह भेंट किया तथा मुख्य अतिथि वह अन्य गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया और इस दो दिवसीय मेले के दौरान आयोजित किए गए विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी।
इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री दयाल प्यारी, जिला परिषद सदस्य आनंद परमार तथा नीलम शर्मा, डीएसपी राजगढ़ विद्या चंद नेगी, तहसीलदार पच्छाद प्रवीण कुमार, नायब तहसीलदार नारग विनोद वर्मा, वीडीओ पच्छाद सुनील दत्त, वरिष्ठ कांग्रेस नेता रणधीर पंवार, अध्यक्ष नगर पंचायत राजगढ़ ज्योति साहनी, प्रधान ग्राम पंचायत नारग वैशाली ठाकुर, प्रधान ग्राम पंचायत दीद घलूत प्रोमिला शर्मा, प्रधान ग्राम पंचायत वासनी संजीव तोमर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *