पुलिस को मिली बड़ी सफलता 45 ग्राम से अधिक चरस बरामद…एक युवक गिरफ्तार…

Ashoka Times…29 March 225
जिला सिरमौर में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है एक युवक से 45 ग्राम से अधिक चरण बरामद की गई है जिसके बाद उक्त युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस चौकी गुनुघाट की पुलिस टीम गश्त दौरान यशवन्त चौक नाहन के नजदीक मौजूद थी तो ट्रैफिक चेकिंग के दौरान एक मोटरसाईकल नं० HP18C 6304 के चालक उदय बहादुर पुत्र शेर बहादुर राय मकान नं0 823/3, शिमला रोड़ मोहल्ला अमर पुर नाहन के कब्जे से 45.450 ग्राम चरस ब्रामंद करने में सफलता प्राप्त की गई है। जिस पर उक्त आरोपी उदय बहादुर को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध पुलिस थाना नाहन में ND&PS Act के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर अन्वेषण जारी है।
