BusinessNews

PMGSY के तहत बनी सैंज-कड़ियाणा सड़क पर पहली बार Bus देख ग्रामीण गदगद…

Ashoka time’s…17 March 25 

animal image

सिरमौर जिला के PWD Division संगड़ाह के अंतर्गत प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनी करीब 15 KM सैंज-कड़ियाणा सड़क पर आज पहली बार बस चलता देख दूरदराज के ग्रामीण फूले नहीं समाए और एक महिला तो भगवान से इस Road की Passing की प्रार्थना करती भी सुनाई दी।

इस सड़क पर जहां गांव कशलोग तक करीब 1 दशक पहले बस चल पड़ी थी, वहीं शेष सड़क काफी तंग थी और और अब PMGSY के तहत इसमें सुधार हुआ। स्थानीय लोगों के अनुसार इस सड़क पर करीब 9 करोड़ का Budget खर्च हुआ, हालांकि ExEn व SDO PWD के अनुसार वह कल इस बारे अधिकारिक जानकारी दे पाएंगे। ExEn संगड़ाह राम सिंह ने बताया कि, सैंज-कड़ियाणा सड़क के अलावा आज Link Road सताहन को भी SDM संगड़ाह की अध्यक्षता वाली कमेटी ने Pass कर दिया है और कल कोली का बाग व जोगी बाग सड़क पर Bus Trail होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *