पंजाबी गायक प्रेम ढिल्लों फ्लॉप…ट्रैक पर चलाए पंजाबी गाने…पार्षद बोले ना की जाए पेमेंट
Indian idol फेम कुमार साहिल ने बांधा समय…

Ashoka Times…16 मार्च 2025
पांवटा साहिब के होली मोहल्ला पर पंजाब के बड़े कलाकार प्रेम ढिल्लों ने डीजे पर गाने चला रहे थे ऐसे में पांवटा साहिब की जनता ने पूरी तरह से नकार दिया। इस से पहले कुमार साहिल ने अपनी प्रस्तुति से लोगों का मन मोह लिया।
पांवटा साहिब में होली मोहल्ला पर पहले संध्या पर अतिरिक्त उपायुक्त एल आर वर्मा ने दीप प्रज्वलित कर प्रथम संध्या का शुभारंभ किया । इस दौरान उनके साथ मंच पर अध्यक्षता निर्मल कौर उन्होंने कहा कि होली मोहल्ला जैसे पारंपरिक मिले एक विरासत की तरह है जिसे सहेज कर रखना हम सभी की जिम्मेदारी है मेलो को मिलजुल कर रही सफल बनाया जा सकता है।

वही इस संध्या पर कुमार साहिल जो की इंडियन आइडल फेम रहे हैं उन्होंने एक से बढ़कर एक गीत गाकर लोगों का मनमोह लिया उन्होंने जीने मेरा दिल लुटिया, सिटी बजाए, यमला पगला दीवाना, बचना ए हसीनों जैसे गीतों को गाकर लोगों को घूमने पर मजबूर कर दिया। इसके अलावा प्रथम सांस्कृतिक संध्या पर सिरमौर आइडियल 2 के प्रतिभागियों ने जिसमें शौंकी, करण, लक्ष्य, विकेश, प्रदीप, आदि ने अपने प्रस्तुत यदि इसके साथ ही स्थानीय कलाकारों में पदम गर्ग, विकास गिल, अंजलि कल्याण, रमेश कटोच, योगेंद्र योगी, गुरप्रीत शाही, रामेश्वर शर्मा, आदि में अपने गीत प्रस्तुत किए।
बता दें कि प्रथम सांस्कृतिक संध्या के अवसर पर पंजाब से प्रेम ढिल्लों को लोगों के मनोरंजन के लिए बुलाया गया था लेकिन उन्होंने अधिकतर पंजाबी गाने ट्रैक पर चलकर पंडाल में बैठे लोगों को मूर्ख बनाने का प्रयास किया इस दौरान कई पार्षदों ने कहा कि इस तरह के कलाकारों की पेमेंट बिल्कुल ना की जाए। इस दौरान कई पार्षद मौके से उठकर चले गए।
संस्कृतिक संध्या के दौरान एसडीएम एवं कार्यकारी अधिकारी गुंजित चीमा, अध्यक्षा नगर परिषद निर्मल कौर, वाइस प्रेसिडेंट ओपी कटारिया, पार्षद दीपा शर्मा तलविंदर सिंह, महेश खुराना, मधुकर डोगरी, सहित सभी पार्षद उपस्थित रहे।