Crime/ AccidentDrinksEntertainmentFashionFEATUREDFemaleFoodGadgetsGeneralLatestPolitics

सावधान…पांवटा साहिब में सम्मोहित/सुंघा कर लूटपाट करने वाला गिरोह सक्रिय…सोने के गहने…

15 दिनों में 3 वारदातों को दिया अंजाम देने की बात आई सामने….ज्यादा से ज्यादा करें शेयर…

animal image

Ashoka Times….12 March 2025

पांवटा साहिब में सम्मोहित या सुंघा कर सोने चांदी के गहने लूटने वाला गिरोह सक्रिय हो गया है। चश्मदीदों की माने तो पिछले 15 दिनों में तीन महिलाएं इनका शिकार भी हुई है।

सबसे पहला मामला शिवपुर पंचायत की एक महिला के साथ सामने आया है था। उसके बाद वार्ड नंबर 5 में सफाई कर्मी महिला के साथ सम्मोहित/सुंघा कर लूटपाट का मामला सामने आया और अभी सबसे लेटेस्ट मामला निजी अस्पताल में काम करने वाली महिला के साथ वारदात को अंजाम दिया गया है। इस बारे में जानकारी देते हुए विजया ने बताया कि वह एक निजी अस्पताल में काम करती है। अस्पताल से छुट्टी कर जब वह बद्रीपुर के नजदीक पहुंची तो एक चश्मा लगाए युवक ने उससे पर्ची पर लिखा एड्रेस पूछा जो वह नहीं जानती थी। इतने में वहां पर दूसरा युवक आता है जिसके हाथ में एक कापी नुमा चीज थी वह उसे लगातार हिला रहा था, यह भी संभव है कि कोपी में कोई पाउडर लगा हो। इसके कुछ सेकेंड्स बाद ही उनमें से एक ने कपूर की गोलियां दिलाने के लिए कहा विजया ने बताया वह सचमुच कपूर की गोलियां लेने चली गई साथ में वह युवक भी था कपूर की गोलियां नहीं मिली और उसके बाद वह सीधे आगे अपने घर की ओर बढ़ने लगी रास्ते में एक गाड़ी में एक महिला बैठी हुई थी वह भी गिरोह की साथी लग रही थी गाड़ी के साथ मुझे रोक कर उन्होंने मेरे कान, गले और हाथ की अंगूठी जो कि सोने की थी मैं नहीं जानती कि निकाल ली या मैंने उन्हें खुद दी।

animal image

उन्होंने बताया कि कुछ देर बाद उसे ऐसा महसूस हुआ कि वह या तो किसी सम्मोहन में थी या फिर उसे कुछ सुंघा दिया गया था जैसे ही उसे होश आया उसने थाने में जाकर अपने साथ हुई वारदात की कंप्लेंट लिखवाई।

वही विजय ने बताया कि पांवटा साहिब में लगभग सभी सीसीटीवी खराब पड़े थे। ऐसे में उन्होंने कुल्हाल जाकर जब सीसीटीवी चेक करवाए तो वहां से वह शातिर बदमाश युवकों की पहचान कर पाई। वहां पर बाइक पर निकलते हुए दिखाएं दिए जिनकी हमने पहचान की है और पुलिस को भी वहां की सीसीटीवी फुटेज दी है उनकी बाइक पर यूपी का नंबर लिखा था लेकिन नंबर पूरा साफ नहीं आ रहा था।

वही फिलहाल वार्ड नंबर 5 में सफाई कर्मी के साथ की गई वारदात के मामले में कई लोगों ने मामले को सच बताया है और वह खुद भी इसके चश्मदीद रहे हैं। अब इस तरह का गिरोह कैसे लोगों को सम्मोहित या कोई खतरनाक चीज सुंघा कर लूट पाठ कर रहा है यह जांच का विषय है।

वहीं इस बारे में जब डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि फिलहाल उनके संज्ञान में यह मामला नहीं है। अगर शिकायत आई है तो वह इस मामले को लेकर जांच करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *