BusinessNews

पंचायत प्रधान और सेक्रेटरी पर लगे सरकारी धनराशि के दुरपयोग करने के आरोप….

Ashoka Times….11 मार्च 2025

animal image

आज देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री सबका साथ सबका विकास की बात करते हैं लेकिन यह लाइन देश के पंचायत प्रधानों पर खरि नहीं उतरती धौला कुआं में पंचायत प्रधान पर कुछ गंभीर आरोप सामने आए हैं।

धौला कुआं पंचायत के ग्रामीण करतार सिंह ने एसडीएम गुंजित चीमा को एक शिकायत पत्र सौंपा है जिसमें उन्होंने आरोप लगाए हैं कि पंचायत प्रधान और सेक्रेटरी मिलकर न केवल सरकार के लाखों रुपए धनराशि का दुरुपयोग कर रहे हैं बल्कि केवल अपने नजदीकी व्यक्ति के लिए सड़क बनाकर उनका रास्ता बंद कर रहे हैं। करतार सिंह ने एसडीएम गुंजित चीमा को शिकायत में लिखा है कि मंगलू सिंह के घर तक एक सड़क तकरीबन 700 मीटर की पंचायत द्वारा बनाए जा रही है। इस सड़क के एक किनारे पर उनका भी घर है लेकिन उनके घर की और तार बाड़ करके उनको पंचायत की सड़क के लाभ से वंचित कर दिया गया है । करतार सिंह ने बताया कि उनके वह उनके परिवार के पास यही केवल एक रास्ता मौजूद है। उन्होंने कहा कि यह सड़क पंचायत द्वारा बनाई जा रही है ऐसे में इस सड़क पर चलने का अधिकार सभी का बनता है लेकिन उन्हें इस अधिकार से वंचित किया जा रहा है केवल एक परिवार के लिए 700 मीटर की सड़क बनाई जा रही है और एक परिवार को इस सड़क पर चलने से वंचित किया जा रहा है।

करतार सिंह ने कहा कि जब पंचायत इस रास्ते को बना रही है तो सभी इस रास्ते का उपयोग कर सकते हैं क्योंकि इसमें सरकार की धनराशि व्यय की जा रही है।

animal image

वहीं एसडीएम गुंजित चीमा ने कहा कि उनके पास यह शिकायत आई है उन्होंने जांच के लिए बीडीओ पांवटा साहिब को नियुक्त किया है। वह इस मामले की जांच कर जल्दी रिपोर्ट बनाएंगे। उन्होंने कहा कि किसी का भी सरकारी सड़क पर चलने का अधिकार नहीं छीना जा सकता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *