Crime/ AccidentDrinksFemaleGadgetsLatest

नौनिहालों की जान से खिलवाड़…बिना फिटनेस और रजिस्ट्रेशन के दौड़ रही DAV स्कूल बसें…

Ashoka Times….1 March 2025

animal image

पांवटा साहिब नौनिहालों की जान को दांव पर लगाया जा रहा है। डीएवी पब्लिक स्कूल की 3 बसें बिना फिटनेस और रजिस्ट्रेशन के सड़कों पर दौड़ रही थी। जिसको लेकर आरटीओ द्वारा बसों को जप्त किया गया है।

पांवटा साहिब स्कूल संचालक और बस मलिक स्कूली बच्चों की जान खतरे में डाल रहे हैं। जानकारी के मुताबिक डीएवी पब्लिक स्कूल की तीन बसें बिना फिटनेस और रजिस्ट्रेशन के सड़कों पर दौड़ रही थी जिसमें दर्जनों बच्चे हर रोज सफर कर रहे थे। 10 दोनों जांच के दौरान आरटीओ सोना चौहान द्वारा कार्रवाई के निर्देश दिए गए और तीनों बसों को जप्त कर 2 लाख 53 हजार से अधिक का जुर्माना लगाया गया है।

इस बारे में जानकारी देते हुए एआरटीओ गोविंद घाट बैरियर वंदना ने बताया कि DAV पब्लिक स्कूल की तीन बसों का न तो फिटनेस सर्टिफिकेट था और न ही रजिस्ट्रेशन करवाया गया था। इसके अलावा SRT और टोकन टैक्स भी नहीं भरा गया था। इसके बाद तीनों बसों को कब्जे में लेकर जप्त किया गया। पूछने पर उन्होंने बताया फिलहाल दो बसों को रिलीज कर दिया गया है और एक बस अभी भी कब्जे में ली गई है। उन्होंने बताया कि अभी तक DAV. पब्लिक स्कूल द्वारा जुर्माने के 2 लाख 53000 जमा नहीं करवाए गए हैं स्कूल को नोटिस निकाल दिया गया है।

animal image

बता दे के विदाउट फिटनेस स्कूल बसों को सड़कों पर दौड़ाना काफी घातक सिद्ध हो सकता है क्योंकि अगर गाड़ी की फिटनेस ना हो तो दुर्घटनाओं की संभावना 50% तक बढ़ जाती है और ऐसे में कोई भी सड़क दुर्घटना बच्चों के लिए जोखिम भरी हो सकती है। हमें लगता है कि पुलिस विभाग और आरटीओ विभाग को सामूहिक जांच सभी स्कूल बसों की करनी चाहिए ताकि इस तरह नौनिहालों की जान को खतरा में डालकर दौड़ने वाले पशु पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया जा सके।

वही इस बारे में स्कूल प्रबंधन का कहना है कि वह समय-समय पर स्थानीय बस मालिक को बसों का किराया पे करते हैं ऐसे में स्कूल में लगाई गई प्राइवेट बस मालिकों की जिम्मेदारी बनती है कि वह सभी जरूरी पेपर्स फॉर्मेलिटी पूरी करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *