police और स्मैक बेचने वाले आरोपी के समर्थक आमने-सामने….
कईं घंटे डंटी रही महिला पुलिस अधिकारी….WATCH VIDEO.

Ashoka Times….25 फरवरी 2025
पांवटा साहिब के सबसे पौश इलाके में पुलिस ने कथित एक आरोपी को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। ऐसे में स्मैक बेचने वाले के परिवार की महिलाएं और पुरुष आरोपी के समर्थन में सड़कों पर आ गए। वहीं उनका सामना करने के लिए सिरमौर पुलिस की और से भी एक महिला अधिकारी मौके पर अकेली कईं घंटे डंटी रही।

सोमवार शाम करीब 5-6 बजे सीनियर गर्ल्स स्कूल व विश्रामगृह पीडब्ल्यूडी गेट के सामने एक कथित आरोपी से पुलिस ने स्मैक पकड़ी थी। जिसके कुछ देर बाद 100 मीटर दूर गोविंद घाट बैरियर के पास आरोपी स्मैक बेचने वाले के परिवार की 10-12 महिलाएं व पुरुष इकट्ठा हो गए। माहौल बिगड़ता देख स्मैक समर्थकों के सामने पीसीआर में एक पुलिस महिला अधिकारी अकेली डंटी रही। यह सिलसिला शाम करीब 8:00 बजे से लेकर रात के 11:00 बजे तक चला। गोविंद घाट बैरियर चौक के एक तरफ कईं घंटों तक स्मैक समर्थक महिलाएं खड़ी रही और एक तरफ पुलिस पीसीआर…. ऐसे में आसपास के लोग यह नहीं समझ पा रहे थे कि आखिर पुलिस के सामने स्मैक बेचने वाले आरोपी के इतने सारे समर्थक खड़े हैं और पुलिस चार घंटे से उनके सामने खड़ी है। हालांकि अभी तक आरोपी से कितनी स्मैक बरामद की गई है पुलिस ने खुलासा नहीं किया है।