ददाहू में भूस्खलन, 4 सप्ताह बाद भी नही लगा डंगा, कछुआ गति से चल रहा काम…
Ashoka Times….22 फरवरी 2025

सिरमौर जिला के तहसील मुख्यालय ददाहू के समीप खुदाई के बाद भूस्खलन की जद में आए मकानों के लिए 4 सप्ताह बाद भी Retaining Wall न लगाए जाने से प्रभावित ग्रामीणों ने PWD Dipartment, Sirmaur Admission व प्रदेश सरकार के प्रति नाराजगी जताई।
उन्होंने कहा कि, संबंधित अधिकारियों से शिकायतों के बावजूद करीब 4 सप्ताह पहले जहां 1 प्रभावशाली शख्स के प्लाट की खुदाई का काम नहीं रूकवाया गया, वहीं तब से आज तक डंगा भी नहीं लगा और बारिश होने पर मकान गिरने की नौबत आ सकती है। PWD के SDO Dadahu दलीप चौहान ने बताया कि, खुदाई करने वाले शख्स के खिलाफ FIR दर्ज करवाई जा चुकी है और वह अपने खर्चे पर यहां Retaining Wall का काम भी शुरू कर चुका है। यहां बंद हुई सड़क का alternative route निकाला जा चुका है। गौरतलब है कि, रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र के ददाहू व सगड़ाह आदि कस्बों में TCP लागू न होने के चलते आए दिन Road व सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे हो रहे हैं।