BusinessNews

संगड़ाह में चिट्ट को लेकर जागरूकता अभियान चलाएगी विद्यार्थी परिषद 

Ashoka time’s…21 Feb 25 

animal image

संगड़ाह। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की संगड़ाह इकाई द्वारा शुक्रवार को साप्ताहिक बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता प्रदेश संगठन मंत्री धनदेव ठाकुर ने की तथा जिला संगठन मंत्री सचिन सापटा बतौर मूल स्रोत व्यक्ति उपस्थित रहे। बैठक का में हेरोइन अथवा चिट्ठे जैसे खतरनाक नशे की रोकथाम व राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका पर चर्चा हुई। प्रदेश संगठन मंत्री धनदेव ने कहा कि, एबीवीपी हिमाचल प्रदेश पूरे प्रदेश भर में चिट्ठे जैसे घातक नशे के खिलाफ रैली व पर्चा वितरण से लोगों को जागरूक करेगी। कल से उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में विद्यार्थी परिषद हेरोइन अथवा चिट्ठे के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाएगी और इस दौरान रैली व प्रपत्र बांटने के साथ साथ घर-घर जाकर भी नशे के नुक्सान पर जानकारी दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *