Crime/ AccidentDrinksEntertainmentFashionFEATUREDFemaleFoodGadgetsGeneralLatestPolitics

ज़मीनी विवाद में हत्या के बाद भतिजा व उसकी पत्नी गिरफ्तार….पढ़िए क्या था पूरा मामला….

Ashoka Times….17 फरवरी 2025

animal image

पांवटा साहिब के माजरा में जमीनी विवाद के चलते भतीजे और उसकी पत्नी को हत्या के आरोपों में पुलिस ने गिरफ्तार कर दिया है।

22 जनवरी को एक परिवार के दो पक्षों में मारपीट हुई थी। इसमें कथित डोल तोड़ने को लेकर बहस के बाद भतीजे व अन्य ने अपने चाचा को लात मुक्कों से बुरी तरह जख्मी कर दिया था।

घायल को सिविल अस्पताल से नाहन मेडिकल कॉलेज के बाद पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया। अब घायल को परिजन घर लेकर आए लेकिन शनिवार को घायल ने दम तोड़ दिया। इसके बाद पुलिस जांच टीम ने आरोपी दंपत्ति की गिरफ्तार कर लिया है।

animal image

जानकारी के अनुसार ग्राम खारा डाक घर जामनीवाला तहसील पांवटा निवासी कलावती पत्नी भूरा राम ने शिकायत दर्ज करवाई थी।
इसमें आरोप लगाए गए कि 22 जनवरी को कलावती अपनी पशुशाला में गई थी। उस समय महिला के जेठ का लड़का सोम चंद व उसकी पत्नी नेहा मौके पर पहुंची और दोनों उनसे बहसबाजी करने लग गए कि तुमने हमारी डोल फाड़ दी है। कुछ ही देर बाद महिला का पति भूरा राम (68) मौके पर पहुंच गया। आरोपी सोम चंद (34) व उसकी पत्नी नेहा (28) ने भूरा राम के साथ लात मुक्कों से बुरी तरह मारपीट शुरू कर दी।

मारपीट में घायल भूरा राम को पहले उपचार व मेडिकल के लिए नागरिक अस्पताल पांवटा पहुंचाया गया। हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज नाहन रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज नाहन से भी पीजीआई चंडीगढ़ भेज दिया गया। महिला की शिकायत पर माजरा थाना ने मारपीट का मामला दर्ज कर लिया। बताया जा रहा है कि पीजीआई चंडीगढ़ से डिस्चार्ज होने पर घायल भूरा राम को परिजन घर लेकर पहुंचे थे लेकिन 15 फरवरी को घर पर घायल भूरा राम की मृत्यु हो गई। परिजनों का आरोप है कि मृत्यु मारपीट के दौरान लगी चोटों के कारण हुई है।
इसके बाद माजरा थाना पुलिस ने अब दोनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय नागरिक
संहिता (बीएनएस) की धारा-103 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों सोम चंद (34) पुत्र प्रेम चंद तथा नेहा (28) निवासी गांव खारा डाक घर जामनीवाला, तहसील पांवटा साहिब जिला सिरमौर को गिरफ्तार कर लिया है।

डीएसपी पांवटा साहिब मानवेंद्र ठाकुर ने पुष्टि की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *