लोकतंत्र में जनसभाओं पर प्रहार राजनीति का सबसे निचला स्तर… मनीष तोमर
Ashoka Times…17 October

पांवटा साहिब… विधानसभा पांवटा साहिब के मनीष तोमर ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि लोकतंत्र में जनसभाओं पर प्रहार राजनीति का सबसे निचला स्तर है और हिमाचल प्रदेश की राजनीति इस तरह की गंदी राजनीति को कोई स्थान नहीं देती।
मनीष तोमर ने कहा कि रविवार को सुखराम चौधरी के लोगों द्वारा अपनी ही बिरादरी पर पत्थर बरसाए गए और समर्थकों द्वारा हमला कर यह साबित कर दिया है कि वह राजनीति के लिए किसी भी स्तर तक जा सकते हैं।
प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि बीते कल रविवार को पुरूवाला काशीपुर में ऊर्जा मंत्री चौधरी सुखराम की पंचायत में एक महासम्मेलन रखा गया था जिसमें विधानसभा पांवटा साहिब के तीन प्रत्याशी एक मंच पर इकट्ठा हुए थे सैकड़ों की संख्या में लोग जमा हुए थे बच्चे महिलाएं भी वहां शामिल थे ऐसे में मंत्री जी के लोगों द्वारा इस महासम्मेलन में उत्पात मचाया गया।

उन्होंने कहा कि गिरीपार क्षेत्र जब डीलिमिटेशन के बाद विधानसभा पांवटा साहिब में सम्मिलित हुआ उस वक्त पूरा क्षेत्र कांग्रेस का मजबूत गढ़ माना जाता था हमने ऊर्जा मंत्री चौधरी सुखराम को घर घर ले जाकर भाजपा को मजबूत किया लेकिन आज उन्होंने ही हमें बाहर का रास्ता दिखा दिया।
मनीष तोमर ने कहा कि वह पांवटा साहिब के लोगों से अपील करते हैं अपनी ही बिरादरी पर पत्थर पिक वाले वाले राजनीतिक लोगों को वोट ना दें ताकि पांवटा साहिब का भविष्य बचाया जा सके।