News

लोकतंत्र में जनसभाओं पर प्रहार राजनीति का सबसे निचला स्तर… मनीष तोमर

Ashoka Times…17 October 

animal image

पांवटा साहिब… विधानसभा पांवटा साहिब के मनीष तोमर ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि लोकतंत्र में जनसभाओं पर प्रहार राजनीति का सबसे निचला स्तर है और हिमाचल प्रदेश की राजनीति इस तरह की गंदी राजनीति को कोई स्थान नहीं देती।

मनीष तोमर ने कहा कि रविवार को सुखराम चौधरी के लोगों द्वारा अपनी ही बिरादरी पर पत्थर बरसाए गए और समर्थकों द्वारा हमला कर यह साबित कर दिया है कि वह राजनीति के लिए किसी भी स्तर तक जा सकते हैं।

प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि बीते कल रविवार को पुरूवाला काशीपुर में ऊर्जा मंत्री चौधरी सुखराम की पंचायत में एक महासम्मेलन रखा गया था जिसमें विधानसभा पांवटा साहिब के तीन प्रत्याशी एक मंच पर इकट्ठा हुए थे सैकड़ों की संख्या में लोग जमा हुए थे बच्चे महिलाएं भी वहां शामिल थे ऐसे में मंत्री जी के लोगों द्वारा इस महासम्मेलन में उत्पात मचाया गया।

animal image

उन्होंने कहा कि गिरीपार क्षेत्र जब डीलिमिटेशन के बाद विधानसभा पांवटा साहिब में सम्मिलित हुआ उस वक्त पूरा क्षेत्र कांग्रेस का मजबूत गढ़ माना जाता था हमने ऊर्जा मंत्री चौधरी सुखराम को घर घर ले जाकर भाजपा को मजबूत किया लेकिन आज उन्होंने ही हमें बाहर का रास्ता दिखा दिया।

मनीष तोमर ने कहा कि वह पांवटा साहिब के लोगों से अपील करते हैं अपनी ही बिरादरी पर पत्थर पिक वाले वाले राजनीतिक लोगों को वोट ना दें ताकि पांवटा साहिब का भविष्य बचाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *