BusinessNews

प्रिंटिंग प्रेस मालिक बोले…सैंपल के तौर पर तैयार किए थे रैपर…न्याय व्यवस्था पर पूर्ण विश्वास…मीडिया रखे हमारा पक्ष‌ भी…….

Ashoka Times…29 January 2025

animal image

गत रोज पहले पांवटा की एक प्रिंटिंग प्रेस में पुलिस ने रेड़ कर फार्मा कंपनियों के रैपर बरामद किए थे अब प्रिंटिंग प्रेस मलिक तेजवीर सिंह लांबा सामने आए हैं और उन्होंने अपना एक बयान जारी किया है। उनका मानना है कि उन्हें दो लोगों द्वारा उनकी प्रेस में कुछ सैंपल तैयार करने के लिए कहा था और और इस दौरान सैंपल रैपर पुलिस द्वारा जप्त किए गए।

पाँवटा प्रिटिंग प्रेस तेजवीर सिंह ने कहा कि उक्त मामले में दो व्यक्तियों के नाम आए है जिन्होंने आकर हमें सैंपल रैपर बनाने के लिए कहा था। इन दो व्यक्तियों की सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को उपलब्ध करा दी गई है । तेजवीर सिंह ने बताया कि उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है । जिन्होंने उनकी प्रेस में जाकर सैंपल का आर्डर दिया था उनके नाम अयान अंसारी और अर्जुन हैं । उपरोक्त आरोपियों के फोन नंबर भी पुलिस को उपलब्ध करवाए गए हैं।

*सिर दर्द, सर्वाइकल प्रॉब्लम, माइग्रेन जैसी दिमागी बीमारियों से पाएं राहत….*

animal image

तेजवीर सिंह ने कहा कि उपरोक्त आरोपियों ने उनसे प्रिंट आउट निकालने के बारे में बात की थी। जिसकी उन्होंने कुछ डिजिटल सैंपल प्रिंट्स निकले जो कि पुलिस को दिए गए हैं।उन्होंने बताया कि पुलिस को उन दो व्यक्ति का नाम और फोन नंबर भी दिए है और वह लगातार पुलिस को इस मामले में पूरा सहयोग कर रहे हैं

पांवटा प्रिंटिंग प्रेस मलिक तेजवीर सिंह ने कहा कि वह न्याय प्रणाली में पूरा विश्वास रखते हैं और पुलिस जांच पर भी उन्हें विश्वास है आने वाले समय में मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस उन्हें न्याय दिलाएगी।

पांवटा साहिब के डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने बताया कि वह उक्त व्यक्तियों को उन नंबरों की मदद से ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं वह दोनों व्यक्ति देहरादून के बताए जा रहे हैं और पुलिस उन्हें पकड़ने की बात भी कर रही है पांवटा प्रिंटर्स शहर के सबसे पुराने प्रिंटर्स में से एक है जिन पर अभी तक इस तरीके का कभी भी कोई आरोप नहीं लगा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *