सड़क दुर्घटना रोकने के लिए मैनकाइंड ने की बेहतरीन शुरुआत…200 ड्राईवरों की हुई नि:शुल्क जांच… पढ़ें पूरी ख़बर

Ashoka Times….28 January 2025
24 घंटे बुरे हालातो में भी हम सभी को जरूर की चीजें मुहैया करवाने वाले और हमारे जीवन का अहम हिस्सा ड्राइवरों के लिए मैनकाइंड ग्रुप द्वारा एक शिविर का आयोजन किया।
सड़क दुर्घटनाएं रोकने के लिए ड्राइवरों की आंख जांच कर जरूरत के अनुसार दवाई और चश्मा भी दिए गए । इसके लिए सिरमौर ट्रक ऑपरेटर यूनियन में ड्राइवरों के लिए आई हेल्थ कैंप लगाया गया । मैनकाइंड फार्मा लिमिटेड के कॉपरेट ई एच एस उमाकांता मोहोपात्रा ने बताया कि ड्राइवरों की आंखों की जांच निःशुल्क हुई और चश्मा निःशुल्क दिया गया । पांवटा साहिब से नेशनल हाईवे स्टेट हाईवे एवं फोरलेन गुजरते हैं। नेशनल हाईवे एवं स्टेट हाईवे पर ट्रक से सबसे ज्यादा दुर्घटनाएं होती है। ट्रक जैसे भारी वाहन को चलाने के लिए ड्राइवर को दृष्टि सही होनी चाहिए।

पार्षद और आई स्पेशलिस्ट उमेश खुराना ने बताया कि इस कार्यक्रम में 200 से अधिक ड्राइवर की आंखें टेस्ट की गई और दवाई और चश्मे भी उपलब्ध कराए गए इसके साथ-साथ ड्राइवर का बीपी और शुगर भी चेक किया गया रोड सेफ्टी महीने के तहत इस प्रोग्राम का उद्घाटन मैनकाइंड ग्रुप की तरफ से सुभाष वैद्य बसंत रमौल उमाकांत मोहापात्रा मुकेश पांडे अविनाश गोस्वामी अंकित मल्होत्रा ने किया नेत्रम आई फाउडेशन के सहयोग से यह कार्यक्रम करवाया गया था।
*सिर दर्द, सर्वाइकल प्रॉब्लम, माइग्रेन जैसी दिमागी बीमारियों से पाएं राहत….*
मैनकाइंड फार्मा भारतीय इकोनॉमी की बैकबोन वाले ट्रक ड्राइवर और दिन रात काम करने वाले इन भुला चुके हीरो को सैल्यूट करती हैं सुरेश राजू कॉर्पोरेट ईएचएस हैड मैनकाइंड और अभय श्रीवास्तव सीनियर प्रेसिडेंट मैनकाइंड , और अखिलेश जीएम मैनकाइंड सीएसआर टीम और मैनकाइंड ग्रुप के टॉप लीडरशिप रोड सेफ्टी मंथ की सभी को शुभकामनाएं दी है
भारी वाहन चलाने वाले ड्राइवरों को सबसे ज्यादा जरूरी उनकी दृष्टि के जांच करना है। इससे आप पता चल पाएगा कि उनकी दृष्टि क्या है। ज्यादातर सड़क दुर्घटनाएं नहीं दिखाने के कारण ही होती है। आंख की रोशनी कम होने के बावजूद भी चालक बिना चश्मे या जांच कराए ही भारी वाहन चलाते हैं, जिससे ज्यादा दुर्घटना होने की संभावना रहती है।
ड्राइवरों में जागरुकता आएगी तो यातायात नियमों का पालन भी होगा। सड़क पर धड़ल्ले से भारी वाहन चलाने वाले चालकों में सबसे ज्यादातर आंख की समस्या चालकों को है। इसका मुख्य कारण है की लंबी दूरी तय करने वाले चालक ठीक ढंग से सो नहीं पाते हैं। रात भर वाहन चलाने और ठीक ढंग से नहीं सोने के कारण उन्हें आंख की समस्या सबसे ज्यादा हो रही है। लंबी दूरी तय करने वाले चालकों को सबसे पहले आंख जांच करना चाहिए। ताकि आंख की समस्या से वह कभी ग्रसित ना हो। इसके लिए सतर्कता बहुत ही जरूरी है