22 C
New York
Tuesday, August 5, 2025

Buy now

76वें गणतंत्र दिवस पर द स्कॉलर्स होम स्कूल के प्रांगण में भव्य आयोजन

Ashoka Times….27 January 2025

आज स्वतंत्र भारत के 76वें गणतंत्र दिवस पर द स्कॉलर्स होम स्कूल के प्रांगण में कक्षा प्री- नर्सरी से पांचवी तक के बच्चों ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया।

आज इस अवसर पर द स्कॉलर्स होम की दोनों शाखाओं के विद्यार्थियों ने भी इस अवसर पर अपनी रंगारंग प्रस्तुति दी।कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि श्री विनोद रामोल जी (रिटायर्ड जूनियर ऑफिसर सी सी आई राजबन) जी के स्वागत से शुरू हुई।

सर्वप्रथम स्कूल का सॉन्ग प्रस्तुत किया गया तथा राष्ट्रीय ध्वज को फहराया गया। तत्पश्चात राष्ट्रीय गान उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा गाया गया। दीप प्रज्वलित करने के पश्चात शिव वंदना द्वारा स्कूल की छात्राओं ने एक भव्य प्रस्तुति दी।

सीनियर प्रधानाचार्य श्री अभिषेक शर्मा जी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए माननीय मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथि गण तथा अभिभावकों का स्वागत किया। सर्वप्रथम द स्कॉलर्स होम जूनियर्स (देवी नगर) के प्लेग्रुप के विद्यार्थियों ने देश रंगीला, प्री नर्सरी के विद्यार्थियों ने ए वतन मेरे वतन, नर्सरी के विद्यार्थियों ने मेरा मेरा जूता है जापानी, मेरे देश की धरती, तेरी मिट्टी में मिल जांवा गीतों पर नृत्य करके देशभक्ति का जलवा बिखरा।

तत्पश्चात द स्कॉलर्स होम माजरा के प्लेग्रुप के बच्चों ने सुनो बच्चों उठाओ बस्ता, नर्सरी के बच्चों ने मोगली (एनिमल डांस), नर्सरी के विद्यार्थियों ने रंग दे बसंती चोला के जी के विद्यार्थियों ने जय जवान जय किसान गीतों पर अपनी प्रस्तुति दी।

इस अवसर पर द स्कॉलर्स होम की मुख्य शाखा से नर्सरी क्लास के बच्चों ने वेलकम सॉन्ग प्रस्तुत किया। प्री नर्सरी के बच्चों ने दिल है छोटा सा और बम बम भोले पर रंगारंग नृत्य प्रस्तुत किया। के जी के विद्यार्थियों ने चक दे इंडिया, फिर भी दिल है हिंदुस्तानी, देश रंगीला गीतों पर नृत्य करते हुए उपस्थित सभी सदस्यों का मन मोह लिया।

कक्षा पहली से पांचवी तक के बच्चों ने भारतीय संस्कृति और कल्चर को आगे बढ़ते हुए तेरी मिट्टी में मिल जांवा, माटी को मां कहते हैं, सौगंध मुझे इस मिट्टी की, जलवा तेरा जलवा, हम लाए हैं तूफान से कश्ती निकाल के, जिगर है जिगर है गीतों पर प्रस्तुति देते हुए उपस्थित सभी दादा-दादी, नाना नानी, तथा अभिभावकों का मन मोह लिया।

इस अवसर पर उपस्थित स्कूल प्रबंधन निदेशक महोदय डॉ नरेंद्र पाल सिंह नारंग ने इन नन्हे मुन्ने विद्यार्थियों एवं अध्यापकों के प्रयासों की सराहना की।

इस अवसर पर मधूकर डोगरी, हरीश जस्सल, वीरेंद्र भाटिया, डॉ संजय गोयल, अरविंद मरवाह, सोमेश वर्मा, महेंद्र पाल सिंह उपस्थित थे।

इस अवसर पर उपस्थित मुख्य अतिथि विनोद जी ने भी अपने विचारों के माध्यम से बच्चों का उत्साह बढ़ाते हुए उनके इस अथक परिश्रम को खूब सराहा।

कार्यक्रम के अंत में स्कूल निदेशक महोदय श्रीमती गुरमीत कौर नारंग जी ने उपस्थित दादा दादी, नाना नानी, अभिभावकों, सभी विद्यार्थियों एवं अध्यापकों एवं स्कूल संगीत अध्यापिका रणजीत कौर और उनके सहयोगी जसपाल सिंह को इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हार्दिक धन्यवाद किया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles