यूवक ने निकाला चाकू भीड़ ने पड़कर किया पुलिस के हवाले…टली बड़ी वारदात…
Ashoka Times….24 January 2025

पांवटा साहिब की बस स्टैंड पर दो युवकों के बीच हाथापाई हो गई इस दौरान एक युवक ने तेज धारदार चाकू युवक को मारने के लिए निकाल लिया लेकिन वहां मौजूद भीड़ ने एकत्रित होकर इस यूवक को पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लड़ने वाले युवकों में कथित धीरज निवासी सतौन और मुकुल राज निवासी वार्ड-12 पांवटा साहिब शामिल हैं। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई और आपस में गाली-गलौज भी हुई। इस दौरान धीरज ने हाथ में धारदार चाकू निकाल लिया इससे पहले कि वह हमला करता भीड़ ने उसे पड़कर पुलिस को सूचित किया और उनके हवाले कर दिया। फिलहाल पुलिस ने चाकू कब्जे में ले लिया और आगे की कार्रवाई में लाई जा रहीहै।
सिरदर्द और दिमाग की अन्य बीमारियों के लिए विशेषज्ञ डॉक्टर पहुंचेंगे 4 फरवरी और 18 फरवरी को जुनेजा अस्पताल….

भीड़ ने किया सराहनीय काम बच गई जान….
वही बता दे कि अक्सर भीड़ तमाशा विनय को हिस्सा बनकर रह जाती है लेकिन पांवटा साहिब के बस स्टैंड पर मौजूद भीड़ ने तमाशबीन बनने के बजाय आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले किया जो एक सराहनीय काम है।
डीएसपी पांवटा साहिब मानवें ठाकुर ने बताया कि आरोपी धारदार हथियार बरामद कर लिया है। इस तरह की गुंडागर्दी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि बड़ी घटना होने से टल गई इसके लिए वाकई वहां मौजूद लोगों ने अपनी जिम्मेदारी निभाई। पुलिस टीम गहनता से जांच जुट गई है।