पांवटा साहिब…खाने में परोसे जा रहे कॉकरोच….ढ़ाबों में रसोईघरों के बुरे हाल…
Ashoka Times….17 जनवरी 2025

पांवटा साहिब में तकरीबन 50 से अधिक खाने के ढाबे चल रहे हैं लेकिन अगर आप उनकी रसोई देख लो तो खाना तो दूर की बात है आप वहां पानी भी ना पिएं, ऐसा ही एक मामला सामने आया है जब खाने में कॉकरोच परोस दिया गया।
पांवटा साहिब के बद्रीपुर में स्थित एक ढाबे में युवती खाना लेने के लिए गई, इस दौरान उसने राजमा चावल ऑर्डर किया और पैक करवा लिया। घर आकर जब उसने राजमा चावल का ढक्कन खोल तो उसमें कॉकरोच ऊपर ही पड़ा हुआ था। देखने भर से युवती को न केवल उल्टियां लगी बल्कि उसकी तबीयत भी खराब हो गई। वही इस पूरी घटना की फोटो युक्ति ने सभी मीडिया से सांझा की है और आश्वासन दिया है कि वह इस पूरे मामले की शिकायत करेगी।

(शिकायत उपरांत ढाबा और शिकायतकर्ता का नाम प्रकाशित किया जाएगा,)
वही होटल मालिक ने बताया कि उनके होटल पर रिनोवेशन का काम चल रहा था इसलिए वह इस घटना के बारे में कुछ नहीं कह सकते। और भविष्य में वह ऐसी घटना ना हो इसका भी ध्यान रखेंगे
वही फूड इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह ने बताया कि अगर कोई शिकायत उनके पास आती है तो वह इस पर जरूर सख्त कार्रवाई अमल में लाएंगे। वही सभी होटल मालिकों को निर्देश दिए जाएंगे कि वह साफ स्वच्छ खाना लोगों को प्रोवाइड करवाएं। विशेष तौर पर होटल की रसोई की जांच समय-समय पर अमल में लाई जाएगी।