एसडीएम से की संगड़ाह-पालर मार्ग के निर्माण में नियमों की अवहेलना की शिकायत
रास्ते बंद करने व अवैध डंपिंग पर डुंगी के ग्रामीणों ने जताया रोष

Ashoka time’s…16 jan 25
संगड़ाह। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क निर्माण योजना के तहत करीब 11 करोड़ की लागत से हो रहे हैं संगड़ाह-पालर-राजगढ़ मार्ग के पालर तक के चौड़ा व पक्का करने के काम के दौरान संबंधित ठेकेदार अथवा कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा नदी नालों में अवैध डंपिंग किए जाने व खुदाई से बंद रास्ते बहाल न किए जाने की शिकायत डुंगी के ग्रामीणों ने एसडीएम संगड़ाह से की है।
एसडीएम को ईमेल से भेजे गए शिकायत पत्र में निशा देवी, कपिल, जगमोहन सिंह, दलीप सिंह, लायक राम व दिनेश कुमार आदि ग्रामिणों ने कहा कि, डुंगी गांव से शियाघाटी व चाय गांव तथा घासनियों के लिए जाने वाले 2 पैदल रास्तों को जेसीबी से खुदाई कर ध्वस्त किया गया है। पिछले साल से बार-बार आग्रह के बावजूद लोग निर्माण विभाग के संबंधित ठेकेदार अथवा कंपनी व अधिकारियों द्वारा इन रास्तों को दोबारा बहाल नहीं किया जा रहा है। इसके अलावा सड़क की खुदाई का हजारों मिट्रिक टन मलवा भी डुंगी व पालर गांव के आसपास बोहल, शाची व घोटोल नाले अथवा जल स्रोत्रों में डंप किया गया है। शिकायत पत्र के साथ जारी बयान में ग्रामीणों ने प्रशासन से इस मामले में ठेकेदार अथवा कंस्ट्रक्शन कंपनी पर कार्रवाई करने के साथ साथ लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति व वन विभाग को भी जांच व कार्रवाई करने के निर्देश देने की मांग की। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता संगड़ाह राम सिंह ने कहा कि, उन्हें शिकायत नहीं मिली है और न ही एसडीएम कार्यालय से अब तक इस बारे कोई पत्र मिला है। एसडीएम संगड़ाह सुनील कायथ ने कहा कि, संबंधित अधिकारियों को शिकायत पर नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश दिए जाएंगे।