चलती स्कूटी में अचानक लगी आग…दो युवक थे सवार…
Asokatime’s… 16 October

नाहन शिमला हाईवे डूंगाघाट के पास अचानक चलती स्कूटी में आग लगने का मामला पेश आया है बताया जा रहा है स्कूटी पर दो युवक सवार थे।
वही, स्कूटी पर पीछे बैठे व्यक्ति ने आग लगने की बात को तुरंत ही भांप लिया और अपने साथी को बताया। जिसके बाद वह दोनों एक दम से नीचे उतर गए।
दोनों के उतरते ही स्कूटी धूं-धूं कर जलने लगी और कुछ ही मिनटों में पूरी स्कूटी जलकर खाक हो गई। आग (Fire) कैसे लगी इस बात का पता नहीं चल पाया। बता दें कि युवक अपने दोस्त से स्कूटी लेकर आए थे।