1 लाख 96 हजार जुर्माना राशि वसूल….अवैध खनन करते वाहनों पर कार्रवाई…
Ashoka Times….14 January 02025

पांवटा साहिब के माजरा धौला कुआं क्षेत्र में सुंकर नदी से आठ व अवैध खनन करते पकड़े गए जिनसे 1 लाख 96 हजार जुर्माना राशि वसूल की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार परिक्षेत्र अधिकारी के नेतृत्व में सोमवार को गश्त के दौरान यमुना नदी में एक ट्रैक्टर अवैध खनन करते पकड़ा गया जिससे 20,540 वसूल किए गए।
इसके अलावा गिरी नदी क्षेत्र में की गई गश्त के दौरान अवैध खनन करते हुए चार ट्रैक्टरों को पकड़ा गया, जिन से 82 हजार 160 रुपए जुर्माना राशि वसूल की गई । इससे पहले रविवार को वन विभाग की टीम द्वारा दो ट्रक और एक ट्रैक्टर को अवैध खनन सामग्री ले जाते पकड़ा गया जिनसे 76 हजार जुर्माना राशि वसूल की गई, वही सुंकर खड़ में अवैध खनन पर एक ट्रैक्टर चालक से ₹17 हजार जुर्माना वसूला गया।

इस तरह से अलग-अलग कार्रवाई में वन विभाग की टीम ने एक लाख 96 हजार रुपए राशि जुर्माने के तौर पर वसूल की गई।